Home अन्य जिला शादी के बाद भाई बना भाई का दुश्मन शादी वाले घर में...

शादी के बाद भाई बना भाई का दुश्मन शादी वाले घर में किसी का काटा गला तो किसी का सिर, खुद को भी गोली मारकर कर ली ख़ुदकुशी, जानिए क्या थी वजह

0
शादी के बाद भाई बना भाई का दुश्मन शादी वाले घर में किसी का काटा गला तो किसी का सिर, खुद को भी गोली मारकर कर ली ख़ुदकुशी, जानिए क्या थी वजह

UP Latest News: मैनपुरी जिले में सोहवीर ने अपने परिवार के 5 लोगों (2 भाई, भाई की नवविवाहित पत्नी, बहनोई और दोस्त) की फरसे से काटकर हत्या कर दी. साथ ही अपनी मामी और पत्नी को भी मारने का प्रयास किया. इस वारदात के बाद आरोपी ने भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

UP Latest News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की एक खबर ने हर किसी का दिल दहलाकर रख दिया है. जिले के अरसारा गांव में घर के बड़े लड़के ने परिवार और रिश्ते के 5 लोगों को फरसे से काटकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

इसे भी पढ़ें – UP Police recruitment : यूपी पुलिस की 52 हजार भर्ती पर नया अपडेट, यहाँ जानिए नया अपडेट

यही नहीं, आरोपी ने पत्नी और मामी पर भी जान लेने की नीयत से हमला किया. लेकिन किसी तरह उनकी जान बच गई. फिलहाल गंभीर हालत में दोनों घायल महिलाओं को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

जिले के किशनी थाना इलाके में आने वाले अरसारा गोकुलपुर गांव में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात यह जघन्य हत्याकांड हुआ है. बताया गया कि गांव में सुभाष यादव (65) के छोटे बेटे सोनू यादव (23) की बीते गुरुवार को ही शादी हुई थी. बारात लेकर परिवार-रिश्तेदार इटावा जिले के गंगापुरा गए हुए थे और दुल्हन को विदा कराकर घर लाए.

इसे भी पढ़ें – Big News! UP में किसानों को लगा तगड़ा झटका! अब 300 किसानों को नहीं मिल पाएगा मुआवजा! वजह जानकर आपको भी लग सकता है झटका

रात तक हंसते गाते सोए, सुबह पसरा मातम

घर में हंसी-खुशी का माहौल था. कुछ रिश्तेदार चले गए थे तो कई अभी शादी वाले घर में ठहरे हुए थे. शुक्रवार रात तक खूब नाच-गाना हुआ. खाने-पीने के बाद मेहमान और घर के लोग कमरों और छतों पर सोने चले गए. इसी बीच, आधी रात को सुभाष यादव के शादीशुदा बड़े बेटे सोहवीर यादव को पता नहीं क्या हुआ कि उसने (फरसे) धारदार हथियार से छत पर सो रही नई-नवेली बहू को काटा और फिर उसी चारपाई पर सो रहे अपने नवविवाहित छोटे भाई सोनू को काट दिया.

इसे भी पढ़ें – UP News! उत्तर प्रदेश की चमकेगी किस्मत! अडानी करेंगे UP में हजारों करोड़ रुपये का निवेश

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version