Home नौकरी UP Police recruitment : यूपी पुलिस की 52 हजार भर्ती पर नया...

UP Police recruitment : यूपी पुलिस की 52 हजार भर्ती पर नया अपडेट, यहाँ जानिए नया अपडेट

0
UP Police recruitment : यूपी पुलिस की 52 हजार भर्ती पर नया अपडेट, यहाँ जानिए नया अपडेट

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस(UPP) की विभिन्न इकाइयों में खाली चल रहे 52 हजार से अधिक सिपाहियों के पद के लिए एक बार फिर यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कवायद शुरू कर दी है. बीते 1 साल से भर्ती बोर्ड को सिपाहियों के खाली पदों पर लिखित परीक्षा कराने वाली एजेंसी ढूंढे नहीं मिल रही थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि जल्द ही भर्ती बोर्ड परीक्षा कराने के लिए एजेंसी के लिए टेंडर निकालने जा रही है.

आपको बता दें कि यूपी में 41,811 पद सिविल पुलिस, 8,540 पद पीएसी कांस्टेबल, 1,007 पर फायरमैन और 1341 यूपी एसएसएफ में कॉन्स्टेबल के खाली हैं.

इसे भी पढ़ें – “स्मार्ट फ़ोन यूजर हों जायें सावधान” इंस्टाग्राम फ्रेंड ने लड़की का किया रेप, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी अश्लील फोटो, जानिए पूरा मामला

पुलिस मुख्यालय के द्वारा भेजे गए विभिन्न पदों के अध्याचन से यूपी पुलिस में अभी 52,699 सिपाहियों के इन पदों पर भर्ती के लिए एक बार फिर पुलिस भर्ती बोर्ड ने कवायद शुरू कर दी है. भर्ती बोर्ड अगले महीने में लिखित परीक्षा कराने के लिए एजेंसी के लिए टेंडर निकालने जा रही है. ये अलग बात है बीते साल नवंबर से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को परीक्षा कराने वाली एक भी एजेंसी ढूंढे नहीं मिल रही.

पेपर लीक से बचने के लिए चल रहा मंथन

गौरतलब है कि टीसीएस कंपनी पहले सिपाहियों के 35,757 पदों पर भर्ती परीक्षा कराने के लिए आगे आई थी, लेकिन बाद में उसने भी परीक्षा कराने से मना कर दिया. तभी से यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रक्रिया अटकी पड़ी है.

मगर अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने खाली पदों पर प्रक्रिया शुरू की है और परीक्षा कराने के लिए कार्यदाई संस्था के चयन को लेकर अगले महीने टेंडर निकालकर प्रक्रिया शुरू करेगी. पेपर लीक से बचने के लिए भर्ती बोर्ड इस बार परीक्षा के तरीके में चेंज करने के बारे में भी मंथन कर रहा है.

इसे भी पढ़ें – UP News: बड़ी सौगात देने के लिए कल गौतमबुद्ध नगर आएंगे CM योगी, जिले को देंगे 1700 करोड़ की बड़ी सौगात

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version