Home लखनऊ UP News! उत्तर प्रदेश की चमकेगी किस्मत! अडानी करेंगे UP में हजारों...

UP News! उत्तर प्रदेश की चमकेगी किस्मत! अडानी करेंगे UP में हजारों करोड़ रुपये का निवेश

0
UP News! उत्तर प्रदेश की चमकेगी किस्मत! अडानी करेंगे UP में हजारों करोड़ रुपये का निवेश

Uttar Pradesh Latest news: शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज ने बताया है कि AdaniConneX 213 ने मिलियन डॉलर का कर्ज इंटरनेशनल बैंक से लिया है। यह प्रोजेक्ट ने EdgeConneX के साथ ज्वाइंट वेचर में किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में अरबपति बिजनेस मैन गौतम अडानी की कंपनी बड़ा निवेश करने जा रही है। अडानी ग्रुप की कंपनी यूपी के नोएडा में एक डाटा सेंटर बनाने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने कर्ज भी ले लिया है। शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज ने बताया है कि AdaniConneX ने 213 मिलियन डॉलर का कर्ज इंटरनेशनल बैंक से लिया है। यह प्रोजेक्ट ने EdgeConneX के साथ ज्वाइंट वेचर में किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – UP Weather Update: यूपी में ये जिले हो सकते हैं भारी बारिश का शिकार, कहीं आपका भी जिला……

कितनी क्षमता का डाटा सेंटर बनेगा

अडानी एंटरप्राइजेज की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस पैसे का उपयोग कंपनी चेन्नई और नोएडा में डाटा सेंटर बनाने के लिए करेगी। चेन्नई की डाटा सेंटर की क्षमता 17 मेगावाट और नोएडा के डाटा सेंटर की क्षमता 50 मेगावाट की होगी।

क्या है अडानी ग्रुप का फ्यूचर प्लान?

बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए अडानी ग्रुप आईटी इंफ्रास्टक्चर में बढ़-चढ़कर निवेश कर रहा है। AdaniConneX आने वाले समय में 1 गीगावाट का डाटा सेंटर प्लेटफॉर्म बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इस कंपनी का फोकस देश भर में डाटा सेंटर का तेजी के साथ विस्तार करना है।

कंपनी के सीईओ जयकुमार जनकाराज का कहना है कि 2030 तक 1 गीगावाट की क्षमता का डाटा सेंटर बनाना हमारा लक्ष्य है। नोएडा और चेन्नई में बनाए जाने वाले डाटा सेंटर उसी प्लान की पहली कड़ी है।

शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली थी। एनएसई में कंपनी के शेयर 2220 रुपये के आस-पास दोपहर 2.30 मिनट पर ट्रेड कर रहे थे। बीते एक महीने के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है।

इसे भी पढ़ें – “बार-बार बिजली कटने पर हुआ हंगामा” कानपुर में एनआरआई(NRI) सिटी में बिजली संकट को लेकर सड़क पर उतरे लोग

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version