Home अन्य जिला चंदौली के बाद मेरठ में भी तड़तड़ाई गोलियां, मंदिर से लौट रहे...

चंदौली के बाद मेरठ में भी तड़तड़ाई गोलियां, मंदिर से लौट रहे युवक पर सरेराह फायरिंग

0

यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। मेरठ में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। औरंगाबाद थाना क्षेत्र में देवी मंदिर से आरती करके घर लौट रहे दो युवकों पर घात लगाए बैठेहमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक युवक के पेट में गोली लगी है। जबकि दूसरा युवक बाल बाल बच गया।

यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। पहले चंदौली फिर मेरठ में ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। मेरठ के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव पाली बेगपुर में देवी मंदिर से आरती करके घर लौट रहे दो युवकों पर घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक युवक के पेट में गोली लगी है। जबकि दूसरा युवक बाल बाल बच गया। गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

गांव पाली बेगपुर का रहने वाला 22 साल का लक्ष्मण शर्मा गांव के बाहर बने देवी मंदिर में आरती कराने के लिए गया था। आरती के बाद लक्ष्मण के साथ गांव के ही दो-तीन युवक रास्ते में खड़े होकर बात कर रहे थे। बताया जाता है कि इस दौरान झाड़ियों में घात लगाए बैठे दो हमलावरों ने युवकों को देखकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली वहां खड़े लक्ष्मण शर्मा के पेट में जाकर लग गई और दूसरी गोली बाएं हाथ को छूकर निकल गई। जबकि अन्य साथी बाल बाल बच गए। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मौके से गुजर रहे रजवाना का रहने वाला अफसार ने अपनी कार से घायल को आनन-फानन में सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही औरंगाबाद थाना प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और खेतों में कांबिंग की।उधर, सीएचसी लखावटी पहुंचकर पुलिस ने घायल से घटना के विषय में पूछताछ की है।घटना की बाबत फिलहाल पुलिस को थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।

ड्रोन चोरों पर जताया शक
प्रधान पिंटू शर्मा का कहना है कि ड्रोन चोरों ने ही वारदात को अंजाम दिया है।पिछले तीन दिन से गांव में ड्रोन चोर देखे गए हैं। थाना प्रभारी वरुण शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।फिलहाल युवक की किसी से कोई रंजिश निकलकर सामने नहीं आ रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version