Home अन्य जिला UP NEWS : सात फेरे लेते समय अचानक मंडप में गिरा दूल्हा,...

UP NEWS : सात फेरे लेते समय अचानक मंडप में गिरा दूल्हा, दुल्हन बोली- ‘नहीं करूंगी इससे शादी’, फिर जो हुआ जानकर चौंक जाओगे

0
सात फेरे लेते समय अचानक मंडप में गिरा दूल्हा

UP Latest News: यूपी के बांदा जिले में शादी से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां फेरे लेते समय दूल्हा अचानक लड़खड़ाने लगा. देखते ही देखते वो गिर गया. ये सब देखकर दुल्हन हैरान रह गई और उसने शादी से इनकार कर दिया. साथ ही दूल्हे के पिता को उसकी हरकतों को छिपाने के लिए भला-बुरा भी कहा.

बांदा से शादी समारोह से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शराबी दूल्हे की हरकतों को देखकर दुल्हन को गुस्सा आ गया और उसने शादी करने से इनकार कर दिया. उसके इस फैसले से सन्नाटा पसर गया. बाराती भी मौके से खिसक लिए. यानी बारात बिना दुल्हन के लौट गई.

इसे भी पढ़ें – शादी के बाद भाई बना भाई का दुश्मन शादी वाले घर में किसी का काटा गला तो किसी का सिर, खुद को भी गोली मारकर कर ली ख़ुदकुशी, जानिए क्या थी वजह

बताया जा रहा है कि फेरे लेते समय मंडप में शराब के नशे में धुत दूल्हा अचानक लड़खड़ाने लगा. देखते ही देखते वो गिर गया. ये सब देखकर दुल्हन हैरान रह गई और उसने शादी से इनकार कर दिया. साथ ही दूल्हे के पिता को उसकी हरकतों को छिपाने के लिए भला-बुरा भी कहा.

दुल्हन के दरवाजे पर 22 जून को आई थी बारात

अतर्रा थाना इलाके के रहने वाले एक शख्स की बेटी की शादी बांदा के लुकतरा गांव के रहने वाले रामकृपाल के बेटे प्रेमबाबू से तय हुई थी. 22 जून को बारात दरवाजे पर आई. दुल्हन के पिता ने सामर्थ्य के अनुसार रिश्तेदारों का खूब मान सम्मान और स्वागत किया. इसके बाद जयमाल की रस्म पूरी हुई.

दूल्हा लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गया

मगर, सात फेरों की रस्म के समय मंडप के नीचे दूल्हा लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गया. दूल्हे की ऐसी हरकत देख दुल्हन सहित सभी लोग परेशान हो गए. इसके बाद पता चला कि दूल्हा शराब के नशे में धुत था. तभी दुल्हन मंडप से खड़ी हो गई और उसने फेरे लेने से मना कर दिया. साथ ही जमकर हंगामा काटा और दूल्हे के पिता को भी भला-बुरा कहा.

थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कही ये बात

मामला बढ़ गया और तनातनी शुरू होते ही गांव के लोगों ने मामले को शांत किया. इसी बीच बाराती मौका पाकर निकल गए और बारात लौट गई. इस मामले में अतर्रा के थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की सूचना थाने तक नहीं आई है. अगर, शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – UP Police recruitment : यूपी पुलिस की 52 हजार भर्ती पर नया अपडेट, यहाँ जानिए नया अपडेट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version