Home Uncategorized योगी सरकार ने UP में अराजकता फैलाने वाले दंगाईयों को दी खुलेआम...

योगी सरकार ने UP में अराजकता फैलाने वाले दंगाईयों को दी खुलेआम चेतावनी, कहा, इनकी खैर नहीं

0
योगी सरकार ने UP में अराजकता फैलाने वाले दंगाईयों को दी खुलेआम चेतावनी, कहा, इनकी खैर नहीं

सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति का विशेष अभियान शुरू किया गया। सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क का गठन किया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून का राज ही सुशासन की पहली शर्त है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते छह सालों में प्रदेश को अपराधमुक्त, दंगामुक्त और अराजकतामुक्त बनाकर कानून का राज स्थापित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम है कि यूपी में कानून का राज है। आज उत्तर प्रदेश निवेश का सर्वोत्तम गंतव्य बनकर उभरा है।

इसे भी पढ़ें – देश में पहली बार हुआ बड़ा कारनामा! आंख की लाइलाज बीमारियों से भी ठीक होने लगे रोगी

सीएम योगी, सोमवार की शाम अत्याधुनिक गोरखनाथ और एम्स थाने के प्रशासनिक भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने गोरखनाथ थाना भवन का निरीक्षण भी किया। वह भवन के भूतल, प्रथम व द्वितीय तल पर गए और सभी कमरों, हाल, कॉन्फ्रेंस रूम, लॉकअप, बैरक आदि को देखकर वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

प्रथम तल पर जाकर उन्होंने बाहर सड़क पर खड़े लोगों का हाथ उठाकर अभिवादन भी स्वीकार किया। सीएम ने कहा कि गोरक्षनाथ थाने के भवन निर्माण पर 17.10 करोड़ रुपये और नवसृजित एम्स थाने के भवन निर्माण पर 5.42 करोड़ रुपये की लागत आई है। कहा कि जब हर नागरिक, हर व्यापारी सुरक्षित होता है, तभी रूल ऑफ लॉ लागू होता है।

आज उत्तर प्रदेश में सभी पर्व और त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाते हैं। यहां अराजकता की कोई जगह नहीं है। बेहतरीन सुरक्षा के माहौल से उत्तर प्रदेश को 36 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जब ये प्रस्ताव धरातल पर उतरेंगे तो एक करोड़ नौजवानों को नौकरी भी मिलेगी।

सीएम ने कहा कि विगत छह वर्षों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विगत छह वर्षों में हमारी सरकार ने पारदर्शी तरीके से 1.65 लाख कर्मियों की भर्ती की और इसमें 20 प्रतिशत महिला कार्मिकों की भर्ती को अनिवार्य रूप से लागू किया। उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी का नाम अराजकता पर लगाम कसने के लिए सम्मान के साथ लिया जाता है। सीएम ने कहा कि गोरखनाथ थाने में सोलर सिस्टम की वजह से बिजली का बिल जीरो हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें – UP Rain Latest Update: यूपी में मानसून का दिखा रूद्र रूप, छह जुलाई तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

लोकार्पण समारोह में मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, उर्दू अकादमी के अध्यक्ष चौधरी कैफुलवरा, मुख्यमंत्री के सलाहकार पूर्व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, एम्स गोरखपुर गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष देश दीपक वर्मा, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार, एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, आईजी जे. रविंद्र, डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण विश्नोई समेत कई लोग उपस्थित रहे।

हर थाने में महिला हेल्प डेस्क और हर जिले में साइबर थाना

सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति का विशेष अभियान शुरू किया गया। सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क का गठन किया गया। महिला पुलिसकर्मी पंचायत स्तर तक जाकर महिलाओं की समस्याएं सुन रही हैं और उनके समाधान का प्रयास कर रही हैं।

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया में 18 रेंज में साइबर थानों की स्थापना हो चुकी है। आने वाले समय में हम हर जिले में साइबर थाना बनाएंगे। इसके साथ ही रेंज स्तर पर फॉरेंसिक लैब बनाए जा रहे हैं। इसी सत्र में प्रदेश का पहला पुलिस फॉरेंसिक इंस्टिट्यूट भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में जीआरपी थानों को मिलाकर सभी 1585 थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की कार्यवाही को हम तेजी से बढ़ा रहे हैं।

सरकार कर रही पुलिसकर्मियों के आवास की समस्या का समाधान

सीएम योगी ने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग के लिए कार्यस्थल पर आवास का होना जरूरी है। एक ही स्थान पर सभी सुविधाओं वाला गोरखनाथ थाने जैसा मॉडल अन्य जगहों पर भी दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी थानों में पुलिसकर्मियों के आवास की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी जन्माष्टमी का पर्व उल्लास से मनाते हैं। पहले बारिश में उन्हें दिक्कत होती थी लेकिन ऐसे थाना भवन में कोई परेशानी नहीं होगी।

लॉकअप देखकर मन करता है खुद बंद हो जाएं : सांसद

सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि कानून-व्यवस्था मजबूत करने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी दुनिया के लिए रोल मॉडल हैं। 2017 के पहले यूपी अपराध, दंगों, अराजकता के लिए जाना जाता था। फिल्मों में भी यूपी की यही छवि दिखाई जाती थी। योगी के सीएम बनने के बाद ये कहानियां समाप्त हो गईं हैं।

पुलिस को फ्रीडम देकर उन्होंने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ कर दिया है। अपराधी या तो जेल में हैं या यूपी से भाग गए हैं। रविकिशन ने कहा कि आज जब फ्रांस जल रहा है तो वहां के बुद्धिजीवी एक दिन के लिए सीएम योगी की मांग कर रहे हैं। चुटीले अंदाज में सांसद ने कहा कि गोरखनाथ थाने का बेहतर लॉकअप देखकर मन करता है कि खुद बंद हो जाएं। उन्होंने इस थाने में फिल्म शूटिंग की इच्छा भी व्यक्त की।

इसे भी पढ़ें – Yogi Government : योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला! 900 एडेड विद्यालयों को दिए जायेंगे 100 करोड़

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version