Home वाराणसी Kashi Vishwanath, Sawan 2023: सावन के पहले दिन काशी विश्वनाथ में मां...

Kashi Vishwanath, Sawan 2023: सावन के पहले दिन काशी विश्वनाथ में मां गंगा की आरती के लिए लगा श्रद्धालुओं का मेला

0
सावन के पहले दिन काशी विश्वनाथ में सावन के पहले दिन काशी विश्वनाथ में मां गंगा की आरती के लिए लगा श्रद्धालुओं का मेला ए लगा श्रद्धालुओं का मेला

Kashi Vishwanath, Sawan 2023: नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि देवाधिदेव महादेव जन कल्याणकारी हैं। जब भी त्रिभुवन पर संकट के बादल छाते हैं देवाधिदेव उस संकट को आत्मसात कर लेते हैं। पुण्य सावन माह के प्रथम दिन श्री काशी विश्वनाथ और मां गंगा की आरती करके हमने जन कल्याण की कामना की है।

सावन के प्रथम दिन नमामि गंगे ने भव्य दिव्य गंगा द्वार से जन कल्याण की कामना कर बाबा विश्वनाथ और मां गंगा की भव्य आरती उतारी । जनहितकारी भगवान शिव शंकर से समृद्धिशाली आत्मनिर्भर भारत के लिए गुहार लगाई। गंगाजल से श्री काशी विश्वनाथ का गंगाभिषेक कर निर्मलीकरण की कामना की गई। ललिता घाट स्थित गंगाद्वार के किनारे गंगा तट की सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया गया।

इसे भी पढ़ें – योगी सरकार ने UP में अराजकता फैलाने वाले दंगाईयों को दी खुलेआम चेतावनी, कहा, इनकी खैर नहीं

ध्वनि विस्तारक यंत्र से स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने की अपील की गई। गंगा द्वार से विश्वनाथ मंदिर तक हर हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ गंगे का उद्घोष गूंजा। गंगाद्वार पर द्वादश ज्योतिर्लिंग और गंगाष्टकम का पाठ किया गया। गंगा जल संरक्षण के लिए सभी संकल्पबद्ध हुए।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि देवाधिदेव महादेव जन कल्याणकारी हैं। जब भी त्रिभुवन पर संकट के बादल छाते हैं देवाधिदेव उस संकट को आत्मसात कर लेते हैं। पुण्य सावन माह के प्रथम दिन श्री काशी विश्वनाथ और मां गंगा की आरती करके हमने जन कल्याण की कामना की है।

गंगा जल संरक्षण हेतु काशीपुराधिपति का गंगाभिषेक किया है। आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला , महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, सुनीता जायसवाल, रीता पटेल, उषा सिंह, कमलेश वर्मा, आयुषी वर्मा, ऋषभ कुमार, सुनयना देवी, गीता देवी, मंजू, आदि उपस्थित रहे ।

इसे भी पढ़ें – Yogi Government : योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला! 900 एडेड विद्यालयों को दिए जायेंगे 100 करोड़

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version