UP Rain Latest Update: पूरे यूपी में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। कुछ जिलों में बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार छह जुलाई तक बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
Up Weather Update: दक्षिणी-पश्चिमी यूपी में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी छह जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। इस दरम्यान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वांचल के जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के बजाए पूर्वी अंचलों में ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है।
राज्य में जून में पश्चिमी यूपी पर मानसून ज्यादा मेहरबान रहा। पश्चिमी अंचलों में जून के महीने में 78.6 मिलीमीटर सामान्य बारिश के मुकाबले 102.5 मिमी बारिश हुई जो कि सामान्य से 30 प्रतिशत अधिक है जबिक पूर्वी अंचलों में इस अवधि में 106.3 मिमी सामान्य बारिश की अपेक्षा 60.1 मिमी यानि सामान्य से 44 फीसदी कम बारिश हुई। पूरे प्रदेश में इस दरम्यान सामान्य के मुकाबले 19 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
जून में प्रदेश में सामान्यत: 95.9 मिमी बारिश होनी चाहिए थी जबकि 77.8 मिमी बारिश ही हुई है। शुक्रवार 30 जून को प्रदेश में सबसे अधिक 11.5 सेंमी बारिश पट्टी प्रतापगढ़ में दर्ज की गई। इसके अलावा बिजनौर के कोंच में साढ़े आठ, प्रयागराज के फूलपुर में सात सेमी बारिश रिकार्ड की गई। इसके अलावा बाराबंकी के फतेहपुर, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज के बारा, बलिया के तुर्तीपार, हमीरपुर के मौदहा में छह-छह, महाराजगंज के निचलौल, प्रयागराज के करछना, मेजा, बलिया के रसड़ा, गोरखपुर के चन्द्रदीपघाट, बांदा, आजमगढ़, महाराजगंज के त्रिमोहिनीघाट, आगरा, औरय्या, मेरठ के मवाना में पांच-पांच सेंमी बारिश रिकार्ड की गई।
तीन महीनों में बना बारिश का रिकार्ड जून में धड़ाम
मानसून के दस्तक दे देने की नजर से जून का महीना भले ही उपलब्धि वाला रहा, लेकिन, इसमें औसत से भी काफी कम बारिश हुई और इस महीने मार्च से मई तक बारिश का बना रिकार्ड धड़ाम हो गया। इस साल मार्च से लेकर मई तक औसत की तुलना में पांच गुना से भी अधिक अधिक पानी बरसा। इ देखते हुए लोग जून के महीने में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद लगा रहे थे, मगर जून का महीना सबसे अधिक गर्म रहा और औसत की तुलना में सिर्फ एक तिहाई बारिश ही दर्ज की गई। मुरादाबाद में जून की औसत बारिश सवा सौ मिलीमीटर है, जिसके मुकाबले सिर्फ पचास मिमी पानी बरसा।
यूं बना था बारिश का रिकॉर्ड
इस बार मई के महीने में मुरादाबाद में 77 मिमी बारिश हुई थी। इस महीने की औसत बारिश 15 मिमी होती है। अप्रैल में 42 मिमी बारिश हुई, जबकि औसत बारिश 11 मिमी है। मार्च में 85 मिमी बारिश हुई, जबकि औसत बारिश 15 मिमी है। जून के महीने में औसत 127 मिमी के सापेक्ष सिर्फ 51 मिमी बारिश हुई।
थोड़ा-थोड़ा सूखा रहेगा जुलाई का आगाज
मुरादाबाद में साल के 12 महीनों में औसतन सबसे अधिक 325 मिमी बारिश जुलाई में होती है, लेकिन, मानसून की कम सक्रियता के चलते जुलाई का आगाज कम वर्षा के बीच हो रहा है। अगले दो से तीन दिनों में अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं। छिटपुट बारिश ही हो सकती है।
मुरादाबाद के मौसम वेधशाला प्रभारी निसार अहमद अंसारी का कहना है कि जून में औसत से कम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया था। इस महीने तापमान काफी अधिक रहा। जुलाई में तपिश भरी गर्मी नहीं रहेगी, लेकिन, उमस अधिक रह सकती है।
Huge Discount! iPhone 14 खरीदें सिर्फ ₹36,000 से कम कीमत में यही है खरीदने का सही मौका