Home लखनऊ Wheather Update Up : एक सप्ताह तक कहर मचा सकता है मानसून,...

Wheather Update Up : एक सप्ताह तक कहर मचा सकता है मानसून, 30 सितंबर को हो सकती है बूम-बूम की बारिश

0
Wheather Update Up : एक सप्ताह तक कहर मचा सकता है मानसून, 30 सितंबर को हो सकती है बूम-बूम की बारिश Wheather Update Up : एक सप्ताह तक कहर मचा सकता है मानसून, 30 सितंबर को हो सकती है बूम-बूम की बारिश

Weather Latest Update :  लखनऊ सहित यूपी के अन्य हिस्सों में मानसून एक सप्ताह और धमाल मचा सकता है। परिस्थितियां बारिश के अनुकूल हो रही हैं। जानें, क्या कहते हैं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक?

चला-चली की बेला में पहुंचे मानसून के लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में एक हफ्ता और डेरा डालने के आसार बढ़ गए हैं। 30 सितंबर की रात से दो अक्तूबर तक बारिश की संभावना है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि बुधवार को चक्रवातीय दबाव के कारण कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ है। इसके कारण परिस्थितियां बारिश के अनुकूल हो रही हैं। इस कारण मानसून राजधानी में एक सप्ताह से ज्यादा ठहर सकता है।

वहीं बुधवार को दोपहर में शहर के कुछ इलाकों में बारिश हुई। हजरतगंज में ही कुछ दूर पर बरसात हुई, तो बाकी जगह सूखा रहा। अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि धूप के कारण वायुमंडल में स्थानीय अस्थिरता पैदा होती है, इसी वजह से कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश देखी गई।

 Read Also: Recruitment in all departments : यूपी में जल्‍द होंगी नौकरियों की भरमार, इन सभी विभागों के खाली पद पर होगी भर्ती , CM योगी ने उठाया बड़ा कदम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version