Home नौकरी Recruitment in all departments : यूपी में जल्‍द होंगी नौकरियों की भरमार,...

Recruitment in all departments : यूपी में जल्‍द होंगी नौकरियों की भरमार, इन सभी विभागों के खाली पद पर होगी भर्ती , CM योगी ने उठाया बड़ा कदम

0
Recruitment in all departments : यूपी में जल्‍द होंगी नौकरियों की भरमार, इन सभी विभागों के खाली पद पर होगी भर्ती , CM योगी ने उठाया बड़ा कदम Recruitment in all departments : यूपी में जल्‍द होंगी नौकरियों की भरमार, इन सभी विभागों के खाली पद पर होगी भर्ती , CM योगी ने उठाया बड़ा कदम

Recruitment in all departments: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में रिक्त पदों पर यथाशीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर जारी चयन की प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी करने को कहा है। वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद जिलों में कोई भी पद खाली न रहें।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, मुख्य सचिवों के साथ विभागवार कार्मिकों की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियुक्तियों में विलंब से केवल बैकलॉग बढ़ता है, बल्कि युवाओं की योग्यता के अनुरूप अवसर भी नहीं मिलता। इसलिए जरूरी है कि प्रत्येक विभाग अपने यहां नियुक्ति की प्रक्रिया को समय से आगे बढाएं।

रिक्तियों के संबंध में जिलों से प्राप्त हो रही जानकारी की समीक्षा भी करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी विभागों में ग्राम, नगर और जिला से लेकर शासन स्तर तक प्रत्येक संवर्ग की गहनता से समीक्षा कर आवश्यक रिक्तियों की स्थिति स्पष्ट की जाए। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के माध्यम से सभी विभागों में रिक्तियों, प्रचलित नियुक्ति प्रक्रिया और आवश्यक मानव संसाधन की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।

प्रदर्शन बने कर्मचारियों की पदोन्नति का आधार

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि समयबद्ध पदोन्नति शासकीय सेवा का हिस्सा है। हर कर्मचारी को नियत समय पर इसका लाभ मिलना ही चाहिए। पदोन्नति के लिए परफॉर्मेंस को आधार बनाएं। इस वर्ष मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्ष अथवा लोक सेवा आयोग स्तर पर की जाने वाली पदोन्नति 30 सितंबर तक पूरी करें।

 Read Also: एशिया कप में टूट जायेगा सचिन तेंदुलकर का धाँसू रिकॉर्ड, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version