Railway officer bribery scandal : डिपो से जो सामग्री निकलती है, उसकी गेट पर इंट्री होती है। चर्चा है कि टीम ने गेट पर इंट्री व निकासी के रिकार्ड को भी चेक किया। इसका ऑफिस के रिकार्ड से मिलान किया जाएगा। इससे यह पता लगेगा कि किस फर्म ने कितना माल कहां भेजा और जो सामान भेजा गया, उसकी इंट्री रिकार्ड में है या नहीं।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक की गिरफ्तारी मामले में जांच कर रही रेलवे की विजिलेंस टीम ने बुधवार को भी सामग्री डिपो समेत कई दफ्तरों में पड़ताल की। टीम ने सामग्री आपूर्ति करने वाली कुछ फर्मों की फाइलें भी कब्जे में ली है। दिन भर टीम के जांच की चर्चा दफ्तरों में चलती रही।
सीबीआई(CBI) की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने पिछले दिनों प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद सोमवार को दिल्ली से विजिलेंस टीम गोरखपुर पहुंची। टीम ने मंगलवार के बाद बुधवार को भी कई कार्यालयों में अभिलेखों का निरीक्षण किया।
चर्चा है कि डिपो में दोपहर बाद तक मौजूद टीम ने जैम पोर्टल से टेंडर पाकर सामान आपूर्ति करने वाली संस्थाओं की कुंडली खंगालनी शुरू की है। इसमें कुछ फर्में ऐसी हैं, जिन्हें लगातार सामान आपूर्ति का कार्य मिला है। चर्चा है कि ऐसी तीन फर्माें का अभिलेख विजिलेंस टीम ने कब्जे में लिया है। टीम ने प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक कार्यालय के कुछ कर्मचारियों से भी जानकारी ली है।
गेटमैन से भी ली गई जानकारी
डिपो से जो सामग्री निकलती है, उसकी गेट पर इंट्री होती है। चर्चा है कि टीम ने गेट पर इंट्री व निकासी के रिकार्ड को भी चेक किया। इसका ऑफिस के रिकार्ड से मिलान किया जाएगा। इससे यह पता लगेगा कि किस फर्म ने कितना माल कहां भेजा और जो सामान भेजा गया, उसकी इंट्री रिकार्ड में है या नहीं।
Read Also: Wheather Update Up : एक सप्ताह तक कहर मचा सकता है मानसून, 30 सितंबर को हो सकती है बूम-बूम की बारिश