Home अन्य जिला Vande Bharat Train: नए साल में पूर्वांचल वासियों को रेलवे का तोहफा,...

Vande Bharat Train: नए साल में पूर्वांचल वासियों को रेलवे का तोहफा, वाराणसी से चलेगी मेरठ- लखनऊ वंदे भारत

0
Vande Bharat Train: नए साल में पूर्वांचल वासियों को रेलवे का तोहफा, वाराणसी से चलेगी मेरठ- लखनऊ वंदे भारत

Meerut Lucknow Vande Bharat Express train : पूर्वांचल वासियों को नए साल में रेलवे का तोहफा मिल सकता है। मेरठ- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वाराणसी से चलाने की तैयारी है। ऐसे में वाराणसी से एक मात्र ट्रेन होगी जो मेरठ के लिए सीधी जाएगी।

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक चलाए जाने की तैयारी है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से रूट का सर्वे भी करवाया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो नए साल में मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को वाराणसी तक विस्तारित कर दिया जाएगा।

वाराणसी-मेरठ के बीच सीधी सेवा की होगी ये ट्रेन

वाराणसी-मेरठ के बीच सीधी सेवा की यह एकमात्र ट्रेन होगी। अभी तक वाराणसी-मेरठ के बीच सीधी सेवा वाराणसी समेत आसपास के जिलों से भी नहीं है। पीडीडीयूनगर स्टेशन, आजमगढ़ और गाजीपुर से भी सीधी सेवा नहीं है। ऐसे में वाराणसी समेत पूर्वांचल के यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा होगी।

सर्वे को रेलवे बोर्ड से मिल चुकी है हरी झंडी

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड से सर्वे को हरी झंडी मिल चुकी है। सर्वे के तहत इसके ठहराव, रूट और समय, किराये को लेकर मंथन चल रहा है। 31 अगस्त से मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस संचालित है। हालांकि यह ट्रेन इस रूट पर यात्रियों की कमी से जूझ रही है। इसे देखते हुए ही रेलवे बोर्ड ने वाराणसी तक संचालित किए जाने का निर्णय लिया है। बीच में जनप्रतिनिधियों ने भी वंदे भारत को वाराणसी तक जोड़ने की आवाज उठाई और रेल मंत्रालय तक पत्र भी भेजा है।

बरेली एक्सप्रेस 31 दिसंबर तक निरस्त

अयोध्या में यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर 18 से 31 दिसंबर तक वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, वाराणसी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन निरस्त और लखनऊ-पटना वंदे भारत समेत कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। उत्तर रेल अधिकारियों के अनुसार 14235/14236 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 16 से 31 दिसंबर तक, 04217/04218 वाराणसी-लखनऊ स्पेशल 17 दिसंबर से सात जनवरी तक निरस्त है। वहीं, 22445/22446 पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अब गोमती नगर के बजाय लखनऊ में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। दून एक्सप्रेस, गंगा सतलज, अमृतसर-तिनसुकिया एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version