Home अयोध्या अयोध्या हाईवे पर होमगार्ड को डीसीएम ने रौंदा… दर्दनाक मौत, महाकुंभ में...

अयोध्या हाईवे पर होमगार्ड को डीसीएम ने रौंदा… दर्दनाक मौत, महाकुंभ में ड्यूटी के लिए मेडिकल कराने गए थे

0
अयोध्या हाईवे पर होमगार्ड को डीसीएम ने रौंदा... दर्दनाक मौत, महाकुंभ में ड्यूटी के लिए मेडिकल कराने गए थे

यूपी के गोंडा में बृहस्पतिवार को एक अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक सवार होमगार्ड जवान को टक्कर मार दी। इसके बाद डीसीएम होमगार्ड को रौंदते हुए निकल गई। होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। होमगार्ड की ड्यूटी प्रयागराज महाकुंभ में लगी थी। वह मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल आए थे। हादसा नगर कोतवाली क्षेत्र के गोंडा-अयोध्या हाईवे पर मनकापुर बस स्टॉप के समीप हुआ।

इटियाथोक थाना क्षेत्र के करुआपारा गांव निवासी होमगार्ड ओंकारमणि तिवारी (52) इटियाथोक थाने में ही तैनात हैं। ब्लॉक आर्गनाइजर होमगार्ड लवकुश द्विवेदी ने बताया कि ओंकार की ड्यूटी प्रयागराज महाकुंभ में लगी थी। प्रयागराज जाने से पहले वह मेडिकल चेकअप कराने के लिए बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल आए थे।

डीसीएम व चालक की तलाश जारी

सर्कुलर रोड पर मनकापुर बस स्टॉप के पास एक अनियंत्रित डीसीएम से उनकी बाइक में धक्का लग गया। वह बाइक से सड़क पर गिर गए। भागने के चक्कर में डीसीएम ने उन्हें कुचल दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नगर कोतवाल संतोष मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना करने वाले डीसीएम व उसके चालक की तलाश की जा रही है।

मौत से परिवार में मचा कोहराम

हादसे में होमगार्ड ओंकारमणि तिवारी की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी सुंदर तिवारी बेसुध हो गईं। रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि सुबह वह गोंडा जाने के लिए घर से निकले थे। क्या पता था कि अब वह कभी लौटकर नहीं आएंगे। हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा रहा। मृत ओंकार के दो बेटे अजय कुमार तिवारी व राजू तिवारी हैं। दोनों का विवाह हो चुका है।

होमगार्ड एसोसिएशन ने जताया शोक, आर्थिक मदद की मांग

होमगार्ड जवान के असामयिक निधन पर होमगार्ड एसोसिएशन ने शोक जताया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र अंकम ओझा ने कहा कि ओंकार बेहद कर्मठ थे और अपनी ड्यूटी के प्रति हमेशा सजग रहते थे। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन पीड़ित परिवार के साथ है। संगठन की तरफ से जो कुछ बन पड़ेगा परिवार की सहायता की जाएगी। उन्होंने प्रशासन से भी पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version