Home लखनऊ UP news : यूपी भी बनेगा ऋषिकेश, मनाली जैसा पर्यटक स्थल, जानिए...

UP news : यूपी भी बनेगा ऋषिकेश, मनाली जैसा पर्यटक स्थल, जानिए कब और यूपी में कहाँ

0
यूपी भी बनेगा ऋषिकेश, मनाली जैसा पर्यटक स्थल

UP news : अगर राफ्टिंग का आनंद लेना है तो अब ऋषिकेश और मनाली जाने की जरूरत नहीं। कालागढ़ रामगंगा नदी में राफ्टिंग का आनंद लीजिए। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और सीडीओ पूर्ण बोरा ने रविवार को रामगंगा नदी में राफ्टिंग का उद्घाटन कर दिया। महात्मा विदुर की धरती पर बिजनौरी ही नहीं विदेशी भी पहुंचकर राफ्टिंग का आनंद लेंगे। जिला प्रशासन ने जिलेवासियों को वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स की सौगात दी है। रविवार को डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और सीडीओ पूर्ण बोरा कालागढ़ पहुंचे और राफ्टिंग का शुभारंभ किया।

डीएम ने कहा कि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र को उच्च स्तरीय पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता करके राफ्टिंग के लिए अधिकांश समय रामगंगा नदी में पानी मुहैय्या कराने की व्यवस्था की जाएगी। इस मुद्दे को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। हाथी तथा बाघ बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण वन्यजीवों के हमलों से पर्यटकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

डीएम और सीडीओ ने भी लिया राफ्टिंग का आनंद

डीएम और सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने राफ्टिंग की। डीएम ने राफ्टिंग कर प्रस्तावित जलक्षेत्र का निरीक्षण किया। अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी राफ्टिंग का आनंद लिया।रामगंगा नदी के पर्यटन के रूप में विकसित होने पर कालागढ़ तथा आसपास क्षेत्र में व्यापार भी बढ़ेगा। प्रशासन द्वारा कालागढ़ स्थित रामगंगा नदी को राफ्टिंग के तौर पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आसपास तथा दूरदराज से पर्यटक भारी संख्या में राफ्टिंग के लिए यहां आएंगे। पर्यटकों की आवाजाही से यहां कारोबार बढ़ेगा तथा व्यापारी खासे लाभान्वित होंगे।

रामगंगा नदी में 30 लोगों ने की राफ्टिंग

चंद दिन पहले रामगंगा में राफ्टिंग का ट्रायल सफलता पूर्वक हो गया था। ट्रायल के बाद डीएम ने राफ्टिंग का शुभारम्भ कर दिया है। कालागढ़ रामगंगा नदी में पहले दिन करीब 30 लोगों ने राफ्टिंग का आनंद लिया। अब रामगंगा नदी पर राफ्टिंग के लिए पर्यटकों की भीड़ लगने की उम्मीद है। अन्तर्राष्ट्रीय पर्वतारोही एवं एक्सपोलर इंडियन एडवेंचर कंपनी की ओनर ज्ञाननंदिनी व शुभम तोमर ने बताया कि राफ्ट(नाव) में बैठकर एक बार 8 लोग राफ्टिंग कर सकते हैं। राफ्टिंग करने वालों को सुरक्षा के मद्देनजर लाइफ गाइड जैकेट और हेलमेट दिए जाते हैं। राफ्टिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों सहित सुरक्षा सम्बन्धी उपायों की विस्तृत दी गई। राफ्टिंग के दौरान हादसे की स्थिति में रेस्क्यू रोप के इस्तेमाल की सलाह देते हुए रेस्क्यू रोप प्रयोग करने के तरीकों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।

रामगंगा में राफ्टिंग का किराया निर्धारित

अन्तर्राष्ट्रीय पर्वतारोही एवं एक्सपोलर इंडियन एडवेंचर कंपनी की ओनर ज्ञाननंदिनी व शुभम तोमर ने बताया डीएम ने राफ्टिंग के निर्देश दे दिए हैं। अब कोई भी कालागढ़ रामगंगा नदी पर पहुंचकर राफ्टिंग कर सकता है। चार किमी राफ्टिंग के 300 रुपये और नौ किमी राफ्टिंग के करीब 500 रुपये निर्धारित किए गए हैं। अन्तर्राष्ट्रीय पर्वतारोही एवं एक्सपोलर इंडियन एडवेंचर कंपनी की ओनर ज्ञाननंदिनी ने बताया कि रामगंगा नदी में पर्याप्त पानी है। यहां वर्ष भर राफ्टिंग कराने की सम्भावनाएं हैं। टीम में शुभम तोमर, विशाल सिंह, आशीष शर्मा, जसनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version