Home अन्य जिला Up news : यूपी के बलिया जिले में दर्दनाक रेप, नाबालिग...

Up news : यूपी के बलिया जिले में दर्दनाक रेप, नाबालिग दोस्तों ने ही किया अंजाम को दिया वारदात

0

Up news : यूपी के बलिया एक 14 साल की किशोरी के साथ उसके ही चार नाबालिग दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी लड़कों की उम्र 15 से 17 साल के बीच है। पुलिस ने चार में से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है और यहीं के एक स्कूल में पढ़ती है।

नाबालिग लड़की की एक अन्य नाबालिग लड़के से दोस्ती हो गयी

बलिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गिरिजेश सिंह ने बताया कि पढ़ाई के दौरान नाबालिग लड़की की एक अन्य नाबालिग लड़के से दोस्ती हो गयी और वह 21 जून की दोपहर उससे मिलने गयी थी। नाबालिग लड़की को उसका दोस्त एक मकान में ले गया। जहां पहले से उसके तीन अन्‍य दोस्‍त मौजूद थे। वहां सभी ने नाबालिग किशोरी के साथ बारी-बारी रेप किया।

आरोपियों ने नाबालिग लड़की

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने नाबालिग लड़की को घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। नाबालिग लड़की ने आपबीती घर पर सुनवाई तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। लड़की के पिता घटना की जानकारी पुलिस को दी। चारों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

तीन अन्य आरोपी नाबालिगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता

मुख्‍य आरोपी के अलावा तीन अन्य आरोपी नाबालिगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 डी (ए) (सामूहिक दुष्कर्म) और 506 (आपराधिक धमकी) के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लड़कों को गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय में पेश किया। वहां से तीनों को सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस एक अन्य आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version