UP weather news : यूपी का मौसम बुधवार को बदल गया। कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। कई जिलों में बुधवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे।
आठ बजते-बजते अचानक तेज बारिश शुरू हुई। झमाझम बारिश के साथ ही बिजली की गड़गड़ाहट भी हुई। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक बारिश के आसार बताए हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-देहात तक पहुंचाने के लिए बरेली समेत 40 जिलों में 5000 स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थापित किए जाएंगे। शासन ने इसके लिए इन जिलों के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजा है।
उनसे स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए प्रस्ताव मांगा है। जगह तय होने के बाद जल्द ही स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें –