Home लखनऊ UP IAS PCS Transfer, check list : योगी सरकार का तगड़ा एक्शन;...

UP IAS PCS Transfer, check list : योगी सरकार का तगड़ा एक्शन; जानिए कितने अफसरों का तबादला

0
UP IAS PCS Transfer, check list: Yogi government takes strong action; Know how many officers were transferred

UP IAS-PCS Transfer: योगी सरकार लगातार ऐक्‍शन में है। प्रदेश में एक बार फिर आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। आईएएस शिव प्रसाद को अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम उत्तर प्रदेश का निदेशक बनाया गया है। आईएएस शत्रुघन वैश्‍य को सीडीओ फिरोजाबाद बनाया गया है। फिरोजाबाद की सीडीओ आईएएस दीक्षा जैन को कानपुर सिटी का सीडीओ बनाया गया है।

कानपुर सिटी के सीडीओ आईएएस सुधीर कुमार को कानपुर का नगर आयुक्‍त बनाया गया है। पीसीएस राजेश कुमार यादव (प्रथम) एडीएम न्यायिक रायबरेली को एडीएम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति मथुरा बनाया गया है। नमामि गंगे मथुरा के एडीएम पीसीएस अधिकारी विशाल कुमार यादव को रायबरेली का एडीएम बनाया गया है। वहीं प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी प्रेरणा सिंह को एसीईओ ग्रेटर नोएडा अर्थारिटी बाया गया है।

डॉ कंचन शरण अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल को अपर आयुक्त आगरा मंडल बनाया गया है। बरेली मंडल के अपर आयुक्‍त अरुण कुमार को अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल बनाया गया है। लखनऊ मंडल के अपर आयुक्‍त शीलधर सिंह यादव को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बनाया गया है। वहीं रणविजय यादव अपर आयुक्त लखनऊ मंडल को विशेष सचिव सिंचाई विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।

लखनऊ, गोरखपुर के सिटी मजिस्‍ट्रेट और बुलंदशहर के एसडीएम का भी ट्रांसफर हुआ है। तीनों को नई तैनाती दी गई है। लखनऊ के सिटी मजिस्‍ट्रेट रहे पीसीएस अधिकारी सिद्धार्थ को कानपुर का नया एडीएम एफआर बनाया गया है। वहीं गोरखपुर के सिटी मजिस्‍ट्रेट रहे पीसीएस अधिकारी मंगलेश दुबे को नोएडा का एडीएम प्रशासन बनाया गया है। बुलंदशहर के एसडीएम पीसीएस अधिकारी विमल किशोर गुप्‍ता को मेरठ का एडीएम न्‍यायिक बनाया गया है।

पंकज दीक्षित एसडीएम बहराइच को एसडीएम आज़मगढ़ बनाया गया। पीसीएस अधिकारी शालिनी सिंह तोमर जो अभी तक सहायक निदेशक स्‍थानीय निकाय के पद पर तैनात थीं, एसडीए उन्‍नाव बनाया गया है।

Read Also: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version