Home अन्य जिला बुलंदशहर में गैस रिसाव होने से दो मजदूरों की मौत, एक की...

बुलंदशहर में गैस रिसाव होने से दो मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर, सीएम योगी ने जताया दुख

0

वरुण शर्मा, बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में औद्योगिक क्षेत्र स्थित बैटेक्स प्लांट में ट्रायल के दौरान गैस रिसाव हो गया। लापरवाही के कारण हुए हादसे में दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि एक मजदूर बेहोश हो गया। मरणासन्न स्थिति में प्लांट से बाहर निकाले गए मजदूर को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना के बाद डीएम और एसएसपी घटना स्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। वहीं सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है।

जानकारी के अनुसार सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट संख्या 5 में बैटेक्स इंजीनियरिंग प्लांट का जल्द ही शुभारंभ होना है। मंगलवार की दोपहर तकनीकी और गैर तकनीकी स्टाफ इंजीनियरिंग प्लांट का ट्रायल करा रहा था। इसी दौरान पाइप से जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया। इससे पहले की मजदूर कुछ समझ पाते जहरीली गैस पूरे प्लांट में फैल गई। प्लांट में फंसने से मुरादाबाद के अंकुश, गुलावठी के सतेंद्र और एक अज्ञात मजदूर वहीं फंस गए। गैस रिसाव का असर थोड़ा कम होने के बाद मजदूरों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, मजदूर सतेंद्र और अंकुश की मौत हो गई।

हादसे की वजह जानने का प्रयास जारी

अज्ञात मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी श्रुति और एसएसपी श्लोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और प्लांट के अंदर निरीक्षण किया। डीएम, एसएसपी ने तकनीकी स्टाफ से पूछताछ की और हादसे की वजह जानने का प्रयास किया और पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिया। डीएम ने सख्त एक्शन लेने की भी बात कही है और जांच का आदेश दे दिया है।

डीएम बुलंदशहर श्रुति ने बताया कि जानकारी देते बताया कि हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं एक मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया गया है।

सीएम योगी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में गैस रिसाव की दुर्घटना में हुई जनहानि पर दुख प्रकट किया। मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम योगी ने राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version