Home इलाहाबाद Amit Shah Mahakumbh : गृहमंत्री अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी

Amit Shah Mahakumbh : गृहमंत्री अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी

0

Mahakumbh 2025: गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे और संगम में स्नान किया। उनके स्नान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनके साथ कई साधु-संत भी मौजूद हैं।

Kumbh Mela 2025: गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई है। इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी, स्वामी रामदेव और अन्य साधु-संत भी मौजूद रहे। अमित शाह, सीएम योगी और स्वामी रामदेव के स्नान के वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें वह संगम पर स्नान करते हुए दिख रहे हैं।

अब तक कितने लोगों ने किया स्नान

27 जनवरी को खबर लिखे जाने तक 60.19 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में स्नान किया। वहीं महाकुंभ की शुरुआत से लेकर 26 जनवरी तक 13.21 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। अमित शाह के संगम स्नान से पहले भी सीएम योगी अपने मंत्रिमंडल के साथ महाकुंभ का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान सीएम योगी ने अपने मंत्रियों के साथ संगम में स्नान किया था।

इस दौरान स्नान से पहले सीएम योगी ने कैबिनेट की बैठक भी की थी, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए थे। इन फैसलों में तीन जिलों (बागपत, कासगंज और हाथरस) के लिए नए मेडिकल कॉलेज खोलना, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा नगर निगम के लिए बॉन्ड जारी करना, युवाओं को स्मार्टफोन, टैबलेट देने की बात, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की बात, चित्रकूट को भी गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की बात, नई एयरोस्पेस डिफेंस पॉलिसी बनाने की बात और महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज का विकास, यमुना नदी पर एक और सिग्नेचर ब्रिज की बात भी शामिल है।

26 जनवरी को अखिलेश यादव ने भी किया था स्नान

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी 26 जनवरी को महाकुंभ मेले में पहुंचकर संगम स्नान किया था। इसका भी वीडियो सामने आया था। अखिलेश के इस स्नान की सियासी गलियारों में चर्चा हो रही थी। दरअसल अखिलेश यादव ने महाकुंभ के आंकड़ों पर सवाल खड़े किए थे। अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकुंभ को लेकर कहा था कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। उन्होंने कहा था कि कुछ ट्रेनें खाली जा रही है। सुनने में ये भी आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। मोटी-मोटी बात ये है कि भाजपा का हर आंकड़ा फर्जी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version