Home अन्य जिला यूपी में स्कूलों की छुट्टी का कैलेंडर जारी, बसंत पंचमी का अवकाश...

यूपी में स्कूलों की छुट्टी का कैलेंडर जारी, बसंत पंचमी का अवकाश खत्म, अनंत चतुर्दशी पर स्कूल बंद रहेगा

0
यूपी में स्कूलों की छुट्टी का कैलेंडर जारी, बसंत पंचमी का अवकाश खत्म, अनंत चतुर्दशी पर स्कूल बंद रहेगा

यूपी के प्राइमरी स्कूलों के लिए अगले साल यानी 2025 का कैलेंडर जारी हो गया है। बेसिक शिक्षा परिषद ने गुरुवार को नई अवकाश तालिका जारी कर दी। नए कैलेंडर में बसंत पंचमी का अवकाश समाप्त कर दिया गया है जबकि अनंत चतुर्दशी पर छुट्टी घोषित की गई है। बसंत पंचमी तीन फरवरी सोमवार को पड़ रही है। जबकि अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर शनिवार को है। अनंत चुतुर्दशी पर पहली बार छुट्टी घोषित हुई है।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजी सूची में साफ किया है कि हरि तालिका तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी एवं ललई छठ, जीउतिया, अहोई अष्टमी का अवकाश शिक्षिकाओं जबकि पितृ विसर्जन का अवकाश शिक्षक/शिक्षिकाओं को देय होगा। इस साल परिषदीय शिक्षकों को कुल 31 अवकाश मिलेंगे।

रविवार को पड़ रहे तीन अवकाश
2025 में मिलने वाले 31 अवकाश में से तीन रविवार को पड़ रहे हैं। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, रामनवमी 31 मार्च और मोहर्रम 06 जुलाई रविवार को है। वहीं दस अवकाश ऐसे हैं जो शनिवार या सोमवार को पड़ रहे हैं। इनमें रविवार को जोड़ने पर दो दिन की छुट्टी मिलेगी।

गुरु गोविंद सिंह जयंती 06 जनवरी, ईद-उल-फितर 31 मार्च, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल, बुद्ध पूर्णिमा 12 मई, नरक चतुर्दशी 20 अक्टूबर, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस 24 नवंबर सोमनार को पड़ रहा है। बकरीद 07 जून, रक्षाबंधन 09 अगस्त, जन्माष्टमी 16 अगस्त, अनंत चतुर्दशी 06 सितंबर शनिवार को है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version