Home अन्य जिला Bareilly News: मंगलवार को बंद रहेंगे ब्यूटी पार्लर और सैलून, जानिए बाजारों...

Bareilly News: मंगलवार को बंद रहेंगे ब्यूटी पार्लर और सैलून, जानिए बाजारों की साप्ताहिक बंदी के दिन

0

बरेली में पुरानी साप्ताहिक बंद ही प्रभावी रहेगी। सोमवार को फरीदपुर, रिठौरा, धौराटांडा, ठिरिया निजावत खां, मंगलवार को सुभाषनगर, बदायूं रोड, सेंथल में बंदी रहेगी। इस दिन शहर के सभी सैलून व ब्यूटी पार्लर भी बंद रहेंगे।

बरेली में डीएम रविंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को आदेश कर वर्ष 2023 में तय हुई बाजारों की साप्ताहिक बंदी को ही प्रभावी रखा है। इसके मुताबिक रविवार को श्यामगंज, कालीबाड़ी, मारवाड़ीगंज, पुरानी माचिस फैक्टरी, रेलवे स्टेशन रोड, सिविल लाइंस के साथ ही बहेड़ी में बंदी रहेगी। सोमवार को फरीदपुर, रिठौरा, धौराटांडा, ठिरिया निजावत खां, मंगलवार को सुभाषनगर, बदायूं रोड, सेंथल में बंदी रहेगी। इस दिन शहर के सभी सैलून व ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे।

बुधवार को बीआई बाजार, सदर बाजार, तोपखाना, नवाबगंज, बृहस्पतिवार को सिविल लाइंस में ऑटोमोबाइल मैकेनिक, इज्जतनगर, राजेंद्रनगर, गांधीनगर, जनकपुरी, पटेलनगर, आईवीआरआई के बाजार बंद रहेंगे। शुक्रवार को रिछा, शीशगढ़, शेरगढ़, शाही, मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी और शनिवार को आंवला, फतेहगंज पूर्वी, सिरौली में बाजार बंद रहेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version