Home अन्य जिला हाथरस में छात्राओं से गंदी हरकतें करने वाला प्रोफेसर सस्‍पेंड, लखनऊ में...

हाथरस में छात्राओं से गंदी हरकतें करने वाला प्रोफेसर सस्‍पेंड, लखनऊ में मर्डर का अजीब केस

0

हाथरस में एक छात्रा के साथ कॉलेज में ही अश्लील हरकतें करते एक प्रोफेसर कैमरे में कैद हुआ है। इसका वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। वहीं, लखनऊ में थाने में एक युवक ने दावा किया कि मैंने एक युवती की हत्या कर दी है।

हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष और चीफ प्रॉक्टर पर छात्राओं से अश्लीलता करने पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अब प्रबंध समिति ने सख्त रूख अपनाया है। आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। बिना बताए हाथरस को नहीं छोड़ने की हिदायत प्रबंध तंत्र की ओर से आरोपी प्रोफेसर को दी गई है। पुलिस टीमें आरोपी प्रोफेसर को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। छात्राओं के साथ प्रोफेसर द्वारा की गईं अश्‍लील हरकतें कैमरे में कैद हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

उधर, लखनऊ में एक अजीबोगरीब म‍ामला सामने आया है। गोमतीनगर कोतवाली पहुंचकर युवक ने पुलिस से दावा किया कि मैंने एक युवती की हत्या कर दी है। उसका शव हुसड़िया में रेलवे लाइन किनारे पड़ा है। आरोपित को साथ लेकर पुलिस रेलवे लाइन के पास पहुंची। काफी तलाशने पर युवती का दुपट्टा मिला, पर शव का पता नहीं चला। युवक का कहना है कि युवती पहली ही बार उससे मिली थी।

छात्राओं से गंदी हरकतें करने वाला हाथरस का प्रोफेसर सस्‍पेंड

हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एवं कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर रजनीश के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। केस दर्ज होने के बाद कॉलेज ने प्रोफेसर को सस्‍पेंड कर दिया है। प्रोफेसर द्वारा कॉलेज में ही छात्राओं के साथ की गईं गंदी अश्‍लील हरकतें कैमरे में कैद हैं। पुलिस ने तस्‍वीरों में दिख रही कुछ छात्राओं के नाम पते मालूम कर लिये हैं। ताकि उन्हें बुलाकर उनके बयान दर्ज किये जा सके। करीब एक महीने पहले महिला आयोग सहित तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के पास एक गुमनाम शिकायती पत्र चीफ प्रॉक्टर रजनीश के खिलाफ भेजा गया था। कुछ दिनों तक सीओ सिटी ने उस प्रार्थना पत्र को लेकर जांच पड़ताल की। कई लोगों से बुलाकर जानकारी की। पुलिस के पास शिकायती पत्र के साथ करीब 12 फोटो थे। इसमें से कुछ फोटो कॉलेज के अंदर डीन के ऑफिस के हैं। जहां रजनीश कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लीलता करता दिख रहा है।

लखनऊ में मर्डर का अजीब केस, थाने में युवक ने किया मर्डर का दावा लेकिन लाश गायब

लखनऊ के गोमतीनगर कोतवाली पहुंचकर एक युवक ने पुलिस को बताया कि युवती की हत्या कर दी है। शव हुसड़िया में रेलवे लाइन किनारे पड़ा है। आरोपित को साथ लेकर पुलिस रेलवे लाइन के पास पहुंची। काफी तलाशने पर युवती का दुपट्टा मिला, पर शव का पता नहीं चला। युवक बार-बार बयान बदलता रहा। पुलिस का कहना है कि उसके हर बयान का सत्यापन कराया जाएगा। लाश की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।

बच्‍ची से रेप के आरोपी ने दरोगा की पिस्‍टल छीन चला दी गोली, पुलिस ने किया ये हाल

यूपी के हाथरस में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार युवक अमन ने दरोगा की पिस्‍टल छीनकर फायर‍ कर दिया। हालांकि यह गोली किसी को नहीं लगी। अपने बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसकी एक गोली आरोपी के पैर में लग गई। घायल होकर आरोपी वहीं गिर गया।

टैरिफ वार के बीच यूपी के लिए गुड न्‍यूज, विदेश व्‍यापार में 957 करोड़ का उछाल

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ वार से भले ही दुनिया के कई देशों में व्यापारिक जंग छिड़ी हो पर यूपी के विदेश व्यापार के लिए राहत भरी खबर है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से अप्रैल से जनवरी तक के जारी किए गए आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष प्रदेश ने 957 करोड़ रुपये का ज्यादा निर्यात किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version