Home अन्य जिला पीएम मोदी का आज अलीगढ़ में जनसैलाब, शहर के कई रास्तों पर...

पीएम मोदी का आज अलीगढ़ में जनसैलाब, शहर के कई रास्तों पर रूट डायवर्जन, जानिए कौन सा है नौ ट्रैफिक जोन एरिया

0
पीएम मोदी का आज अलीगढ़ में जनसैलाब, शहर के कई रास्तों पर रूट डायवर्जन, जानिए कौन सा है नौ ट्रैफिक जोन एरिया

आज अलीगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी रैली करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए पीएम आज अलीगढ़ में नुमाइश मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। अलीगढ़ शहर में सोमवार को भारी वाहन लेकर न निकलें। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रुट डायवर्ट किया गया है। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

पीएम मोदी के आगमन को लेकर आज शहर में वाहनों पर प्रतिबंध

  • खैर-टप्पल की तरफ से शहर व खैरेश्वर चौराहा की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। यह वाहन कस्बा खैर तहसील तिराहे से गोंडा इगलास की तरफ डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
  • मथुरा-इगलास की ओर से शहर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन इगलास से ही सासनी हाथरस-गोंडा-खैर की तरफ डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • आगरा की तरफ से शहर की ओर आने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। इन वाहनो को वन चेतना केन्द्र/दाउद खां फाटक तिराहे से इगलास रोड की तरफ गन्दा नाला पैट्रोल पम्प चौराहे से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • रामघाट रोड पर अतरौली से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन अतरौली अबन्तीबाई चौराहा से छर्रा गंगीरी- कासगंज और छतारी/पहासू/अनुपशहर की तरफ डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • बुलन्दशहर डिबाई से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे, यह वाहन सुमेरा झाल जवां से बरौली गभाना की तरफ डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें मुरादाबाद जाना है वह कटरा मोड़ गभाना से डायवर्ट होकर जवां सुमेरा झॉल होते हुये मुरादाबाद जा सकेगें।

जनसभा में पार्किंग की ये रहेगी व्यवस्था

  • अतरौली की तरफ से आने वाले वाहन जो कार्यक्रम में आएगें, यह एनसीसी मैदान में पार्क किए जाएंगे।
  • अनूपशहर की तरफ से आने वाले वाहन जो कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। एनसीसी मैदान में पार्क किए जाएंगे।
  • बरौली की तरफ से आने वाले वाहनों को मेथोडिस्ट चर्च मैदान में पार्क किए जाएंगे।
  • सिकन्द्राराऊ-अकराबाद-पनैठी होकर और गंगीरी व पिलखना की तरफ से आने वाले वाहन जो कार्यक्रम में सम्मिलित होगें,एनसीसी मैदान में पार्क किए जाएंगे।
  • हाथरस-आगरा- मडराक की तरफ से आने वाले वाहन जो कार्यक्रम में सम्मिलित होगें इन्ग्राहम स्कूल के मैदान में पार्क किए जाएंगे।
  • मथुरा-इगलास की तरफ से आने वाले वाहन जो कार्यक्रम में सम्मिलित होगें यह वाहन इन्ग्राहम स्कूल मैदान के अन्दर पार्क किए जाएंगे।
  • खैर-टप्पल की तरफ से आने वाले वाहनों कोक इन्ग्राहम स्कूल के अन्दर मैदान में पार्क किए जाएंगे।
  • बुलन्दशहर गभाना की तरफ से आने वाले वाहनों को एनसीसी मैदान में पार्क किए जाएंगे।
  • सिविल लाइंस क्षेत्र से आने वाले वाहन जो कार्यक्रम में सम्मिलित होगें, सभी वाहन नौंरगीलाल स्कूल के पास पार्क किए जाएंगे।
  • शहरी क्षेत्र से कम्पनीबाग चौराहा होते हुये कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले वाहनों को यह सभी वाहन मसूदाबाद बस स्टैण्ड में पार्क होंगे।

जानिए कौन सा है नौ ट्रैफिक जोन एरिया?

  • 1- मसूदाबाद बस अडडा से सारसौल चौराहा तक।
  • 2-तहसील तिराहे से तस्वीर महल चौराहा तक।
  • 3-डी-विश्वास तिराहे से बरौलापुल के नीचे से सारसौल चौराहा तक
  • 4-क्वार्सी चौराहे से सर्किट हाउस तक।

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version