Home लखनऊ मोदी ने देश के युवाओं को दिया “इंटर्नशिप का झुनझुना”, जानिए चंद्रशेखर...

मोदी ने देश के युवाओं को दिया “इंटर्नशिप का झुनझुना”, जानिए चंद्रशेखर आजाद के पास बजट की कितनी समझ

0

केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में बजट पेश किया। इसे लेकर भाजपा और एनडीए में शामिल नेताओं ने इसकी जमकर तारीफ की। वहीं, विपक्ष ने इसे निराश कर देने वाला मामला सामने आया है। अब नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह बजट उद्योगपतियों को खुश करने वाला और मजदूर, किसानों को निराशन करने वाला है। 140 करोड़ की जनता की मूलभूत सुविधाओं के अपेक्षित बजट नहीं है। युवाओं को इंटर्नशिप का झुनझुना पकड़ाकर बेरोजगारी से किनारा किया।

मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) पर लिखा, ‘आज का बजट उद्योगपतियों को खुश करने वाला और देश के मजदूर,किसान, युवा,बेरोजगारों, महिलाओं और बहुजनों को निराश करने वाला है।

देश की जनता ने इस बजट से जो उम्मीदें लगा रखी थी, बजट उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है और देश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। यह बजट रोजगार, महंगाई और 140 करोड़ जनता की मूलभूत सुविधाओं के अपेक्षित बजट नहीं है।’

सांसद ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘इस बजट में गरीब, वंचित, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समाज के आर्थिक विकास के लिए अलग से बजट का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। देश के स्वास्थ्य सिस्टम को पटरी पर लाने के लिए बेड और डॉक्टर्स की उपलब्धता के लिए जितने बजट की जरूरत है उससे 75 फ़ीसदी कम बजट देकर अपनी पीठ थपथपाई जा रही है।

देश के अन्नदाताओं की सबसे बड़ी मांग MSP के लिए बजट में कोई प्रावधान न करके किसानों को फिर से जुमलों में उलझाया गया है। सबसे बड़ी बात युवाओं को इंटर्नशिप का झुनझुना पकड़ाकर बेरोजगारी की मूल समस्या से किनारा कर लिया गया है। जैसे सरकार के पास इस बात का उत्तर नहीं की अग्निवीर बाद में क्या करेंगे? वैसे ही इंटर्नशिप करके युवा क्या करेंगे इस बात का भी उत्तर बजट में नहीं मिलता।’

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version