Home लखनऊ UP Rain Update : यूपी इस दिन से बदल जायेगा मौसम का...

UP Rain Update : यूपी इस दिन से बदल जायेगा मौसम का मिजाज, तीन दिनों तक होगी भारी बारिश

0
यूपी इस दिन से बदल जायेगा मौसम का मिजाज
यूपी इस दिन से बदल जायेगा मौसम का मिजाज

UP Rain Update : उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। पूर्वी यूपी में कई जगह दिन में उमस होने लगी है और बारिश का दौर भी फीका पड़ा है। अब एक बार फिर से पूर्वी यूपी में 22-24 जुलाई यानी कि तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश होने वाली है। यूपी के अलावा, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों में बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा, विदर्भ, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र पदेश, तेलंगाना में आज भारी बारिश होने जा रही है। वहीं, गुजरात में अगले पांच दिनों तक, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में आज बहुत भारी बारिश होगी। इसके बाद इसमें कमी आएगी।

पिछले दिन के मौसम की बात करें तो छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण, गोवा, सौराष्ट्र, कच्छ, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, रायलसीमा, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, दक्षिणी छत्तीसगढ़ में 20 जुलाई, गुजरात में 20-24 जुलाई को बहुत तेज बारिश होगी। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 21-24 जुलाई, विदर्भ में 21 और 22 जुलाई, छत्तीसगढ़ में 21 जुलाई, तटीय कर्नाटक में 20 और 21 जुलाई, दक्षिणी इंटीरियर कर्नाटक, साउथ ओडिशा, मराठवाड़ा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में 20 जुलाई को भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। अन्य राज्यों की बात करें तो सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 20-22, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड में 22 और 23 जुलाई, बिहार में 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश होने वाली है।

उत्तर भारत के मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा, कई जगह आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड में 21 और 22 जुलाई को बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, पूर्वी राजस्थान में 23 और 24 जुलाई, उत्तराखंड में 23 जुलाई, हिमाचल प्रदेश में 22 और 23 जुलाई, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 जुलाई को बहुत भारी बरसात होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा में 21-24 जुलाई, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22-24 जुलाई, पंजाब में 22 और 23 जुलाई, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में अगले पांच दिनों तक भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है।

Read Also: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version