Home अन्य जिला रामलीला के दौरान दलित को कुर्सी से उतारकर पीटा; बेइज्जत होने पर...

रामलीला के दौरान दलित को कुर्सी से उतारकर पीटा; बेइज्जत होने पर मौत को लगाया गले

0
बेइज्जत होने पर मौत को लगाया गले

यूपी के कासगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सोरों के गांव सलेमपुर बीबी में श्रीरामलीला मंचन के दौरान कुर्सी से उठाने व मारपीट के बाद अपमानित महसूस करने से एक व्यक्ति ने सोमवार की सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी के ने दो पुलिसकर्मियों पर पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। वहीं, मंच से हटाए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। एएसपी ने सभी पहलुओं की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

सोमवार को सोरों के गांव सलेमपुर बीबी की निवासी रामरती ने पुलिस को बताया कि उसका पति रमेश चंद्र, रविवार रात नौ बजे गांव में चल रही रामलीला देखने गया था। रमेश चंद्र, मंच के आगे लगी मेजों पर बैठ गया। यह बात रामलीला कमेटी के लोगों को अच्छी नहीं लगी। आरोप है कि पदाधिकारियों के इशारे पर वहां मौजूद दो पुलिसकर्मियों ने उसे कुर्सी से उठा लिया और भीड़ के सामने ही उसे पीट दिया।

इससे रमेश चंद्र ने खुद को अपमानित महसूस किया। सोमवार की सुबह उन्होंने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रमेश चंद्र को अपमानित कर आत्महत्या के लिए उकसाया गया है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इस मामले में एएसपी कासगंज राजेश कुमार भारती ने बताया कि सोरों के गांव सलेमपुर बीबी में रविवार की रात पंचायत भवन में रामलीला का मंचन चल रहा था। उसी समय गांव के ही रमेश चंद्र रामलीला मंच पर जाकर बैठ गए। वह उस समय नशे की हालत में थे। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें मंच से हटा दिया। उसके बाद वह घर भी चले गए।

सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे उन्होंने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिवारीजनों से बातचीत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद जो भी सुसंगत कार्रवाई करेगी।

Read Also:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version