Home अन्य जिला CCTV फुटेज वायरल! दिनदहाड़े लूट, शराब दुकान कर्मचारी से 3.92 लाख रुपये...

CCTV फुटेज वायरल! दिनदहाड़े लूट, शराब दुकान कर्मचारी से 3.92 लाख रुपये लेकर लापता बदमाश

0
शराब दुकान

मुरादाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर तीन अज्ञात बदमाशों ने शराब दुकान कर्मचारी से नकदी से भरा बैग लूट लिए। पैदल आकर वारदात को अंजाम देने के बाद दो बदमाश अपने तीसरे साथी की बाइक पर बैठाकर भाग निकले। सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी की लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका। कर्मचारी मूंढापांडे थाना क्षेत्र की शराब दुकानों से बिक्री के पैसे कलेक्ट करके चढ्ढा ग्रुप के प्रिंस रोड स्थित कार्यालय पर पहुंचाने जा रहा था।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के नई बस्ती मूंढापांडे निवासी संजीव रावत चढ्ढा ग्रुप का कर्मचारी है। वह शराब दुकानों से कलेक्शन का काम करता है। संजीव रावत के अनुसार सोमवार को वह मूंढापांडे थाना क्षेत्र की दुकानों से कलेक्शन करके उसे गलशहीद के प्रिंस रोड चड्ढा सिनेमा में स्थित चढ्ढा ग्रुप के ऑफिस पर पहुंचाने जा रहा था। वह दोपहर करीब डेढ़ बजे बस से गलशहीद रोडवेज अड्डे पर उतरा और नकदी से भरा पिट्ठू बैग कंधे पर टांग कर कार्यालय की ओर जाने लगा। प्रिंस रोड पर कोतवाली थाना क्षेत्र में मालवीयनगर गेट के पास पहुंचा तभी पीछे से आए दो नकापोश युवक उसके कंधे से बैग छीन कर भाग निकले। संजीव ने लूटेरों का पीछा किया तो एक ने पत्थर उठाकर उसके ऊपर फेंक कर मारा। इसके बाद भी संजीव पीछा करता रहा। लेकिन बाद में दोनों बदमाश एक बाइक पर बैठाकर भाग निकले।

बाइक पर बदमाशों का तीसरा साथी खड़ा होकर उनका इंतजार कर रहा था। वारदात के बाद संजीव ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। दिनदहाड़े लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने शहर में नारेबंदी कर चेकिग अभियान चलाया। लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका। बाद में संजीव ने थाने पर पहुंच कर तहरीर दी। फिलहाल पुलिस संजीव की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस संजीव से घटना की विस्तृत जाकनारी एकत्रित करने के साथ ही घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

एसपी सिटी और सीओ मौके पर पहुंचे, चार टीमें लगाईं

कोतवाली क्षेत्र में शराब दुकान कर्मचारी से लूट की घटना के थोड़ी देर बाद ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ कोतवाली सुनीता दहिया और एसएचओ कोतवाली जसपाल सिंह ग्वाल घटना स्थल पर पहुंच गए। एसपी सिटी ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए सीओ कोतवाली सुनीता दहिया और सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरे में कैंद हैं भागते हुए दो बदमाश

शराब दुकान कर्मचारी से लूट की वारदात घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि जिस समय उससे बैंग छीना गया वह पल कैद नहीं हुआ है, क्योंकि बदमाशों ने मालवीयनगर गेट के पास खड़ी एक कार के पीछे जाने के बाद लूट की थी। लेकिन इसके बाद बदमाश बैग लेकर भागते हुए स्पष्ट नजर आए हैं। पुलिस फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने के प्रयास में जुटी है।

रैकी कर की वारदात, जानकार के शामिल होने की आशंका

कोतवाली क्षेत्र में शराब दुकान कर्मचारी से जिस तरह से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है वह सामान्य बात नहीं है। माना जा रहा है कि इस वारदात में कोई जानकार शामिल है, जिसे संजीव के पूरे मूवमेंट की जानकारी थी। साथ ही वह यह भी जानता था कि संजीव के पास मोटी रकम रहती है। इसके अलावा लूट करने वाले बदमाश शायद संजीव के पीछे काफी पहले से लग गए थे। वह मौका देख रहे थे और मौका मिलते ही गाड़ी की आड़ में जाकर उसे लूट लिए। आरोपियों को यह भी पता था कि सीसीटीवी कैमरे की नजर से कहां बचा जा सकता है। उसी जगह पर लूट को अंजाम दिया है। हालांकि इस संबंध में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों का पता लग जाएगा।

Read Also:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version