Home अन्य जिला जायस में बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, जानिए क्या है ताजा अपडेट

जायस में बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, जानिए क्या है ताजा अपडेट

0
बदमाश गिरफ्तार

हत्या के आरोपी बदमाश को जायस कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस मिले हैं। बीती रविवार रात नसीराबाद रोड पर स्थित लोहिया पुल के निकट नदी के पुराने रास्ते पर जायस कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात के लिए एकत्र हुए हैं।

सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी रवि सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तभी पुलिस बल एवं अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में अभियुक्त मारुक अहमद उर्फ राजा पुत्र महमूद अहमद निवासी पूरे हसन मजरे हरकरनपुर थाना जामो को पकड़ लिया गया। मुठभेड़ में आरोपी के बांये पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है।

उसे इलाज के लिए सीएचसी फुरसतगंज भेज दिया गया है। उधर, घायल राजा के परिजनों का कहना है कि पुलिस उसे घर से उठा कर ले गईं है। कोतवाली प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध जायस कोतवाली में भी अलग से अभियोग दर्ज है।

Read Also: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version