Home लखनऊ UP Rain Update: यूपी के इस इलाके में छप्परफाड़ बारिश की सम्भावना,...

UP Rain Update: यूपी के इस इलाके में छप्परफाड़ बारिश की सम्भावना, जानिए मौसम अपडेट

0
UP Rain Update

UP Rain, Weather Update:मॉनसून की विदाई से ठीक पहले देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने शनिवार को बताया है कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 28 सितंबर को बहुत भारी बरसात होने जा रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में आज बहुत भारी बारिश होगी।

28 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट

मध्य भारत के राज्यों की बात करें तो पूर्वी मध्य प्रदेश में भी 28 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट है। उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों बारिश जारी रहेगी, जिसमें से पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज बहुत से बहुत भारी बारिश होगी। वहीं, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में 28 सितंबर को भारी बरसात होगी।

लक्षद्वीप में इस हफ्ते तक बारिश जारी रहेगी

दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो केरल, माहे, लक्षद्वीप में इस हफ्ते तक बारिश जारी रहेगी। तमिलनाडु में 28-30 सितंबर, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 28 और 29 सितंबर, रायलसीमा में 28 सितंबर, दो अक्टूबर, तटीय कर्नाटक में 29 सितंबर, लक्षद्वीप में 30 सितंबर, केरल, माहे में 28 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Read Also:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version