Home अन्य जिला Bulandshahr Cylinder Blast: बुलंदशहर में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हुआ हादसा

Bulandshahr Cylinder Blast: बुलंदशहर में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हुआ हादसा

0
Bulandshahr Cylinder Blast

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हुआ था. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. मकान के अंदर ब्लास्ट होने के बाद तीन पीढ़ियां समाप्त हो गईं. नानी, मां और बेटी की बलास्ट के बाद मकान के मलबे में दबकर मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि रुखसाना पत्नी रियाजुद्दीन बीमार थी और सोमवार को ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर उन्हें घर लाया गया था. इस दौरान रुखसाना के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाया गया था और परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर से रुखसाना को ऑक्सीजन दे रहे थे. इस दौरान ऑक्सीजन गैस लीक हो गई और अचानक ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के बाद मकान का लेंटर गिरने से 18 लोग मकान के मलबे में दब गए, जिसमें से 10 लोगों को प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. इस हादसे में अब मरने वालों की संख्या कुल 6 हो गई है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ब्लास्ट में इनकी हुई मौत

मकान ब्लास्ट हादसे में मरने वालों में राजू उर्फ रियाजुद्दीन 50 वर्ष, रुखसाना पत्नी रियाजुद्दीन उम्र 45 वर्ष, सलमान पुत्र रियाजुद्दीन उम्र 16 वर्ष, तमन्ना पुत्री रियाजुद्दीन 24 वर्ष, हिवजा पुत्री तमन्ना 3 वर्ष, आस मोहम्मद पुत्र रियाजुद्दीन 26 वर्ष की मौत हुई है. जबकि घायल सिराज उर्फ सिराजुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन 30 वर्ष, शाहरुख पुत्र रियाजुद्दीन उम्र 28 वर्ष और दो अन्य लोग घायल हैं, जिसमें शाहरुख को दिल्ली रेफर किया गया है.

Read Also:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version