Home लखनऊ UP Weather news : यूपी में 24 घंटे में दिखेगा ‘दाना’ तूफान...

UP Weather news : यूपी में 24 घंटे में दिखेगा ‘दाना’ तूफान का असर, गरज-चमक के साथ होगी बारिश

0
UP Weather news

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर उत्तर प्रदेश में दिखाई देगा. आने वाले 24 घंटे में यूपी के कई हिस्सों में इस चक्रवाती तूफान के कारण मौसम यूटर्न लेगा और फिर से गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान धूल भरी आंधी भी चल सकती है. इस तूफान का असर यूपी के पूर्वी हिस्सों के जिलों में दिखाई देगा. बताते चलें कि बीते 48 घंटों में यूपी के कई जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. हालांकि न्यूनतम तापमान शाम होने के साथ गिर रहा है.

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 23 अक्टूबर को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन 24 अक्टूबर को यूपी के पूर्वी हिस्से के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा. 25 अक्टूबर को भी मौसम ऐसा ही रहेगा. उसके बाद 26 अक्टूबर से मौसम दोबारा से सामान्य होने के आसार हैं.

दिवाली बाद गिरेगा तापमान

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 24 घंटे बाद यूपी के वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर समेत आसपास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. जिससे अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. लेकिन उसके बाद फिर मौसम सामान्य होगा. हालांकि दिवाली बाद फिर से ठंड बढ़ेगी और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी.

मुज्जफरनगर में सबसे कम तापमान

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को यूपी के मुजफ्फरनगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाराणसी में रिकॉर्ड हुआ. यहां अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

गोरखपुर मंडल में भी लुढ़का पारा

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को गोरखपुर मंडल के जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी आई. जिससे देवरिया, बस्ती, संतकबीर नगर और उसके आस पास के जिलों का न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का है. वहीं अन्य मंडलों में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला है.

Read Also:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version