UP Top News Today 10 July 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित लेखपालों को आज लखनऊ में नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम लोकभवन में आयोजित है। 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि सरकार पारदर्शी ढंग से नियुक्तियों के लिए प्रतिबद्ध है। यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी के बाढ़ प्रभावित जिलों का जायजा लिया। सबसे पहले वह पीलीभीत पहुंचे जहां बाढ़ से राहत एवं बचाव को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही, बाढ़ प्रभावितों से भेंटकर उनका कुशल क्षेम जाना एवं उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की। पीलीभीत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के उपरांत वहां संचालित राहत शिविर में प्रभावितों से भेंट कर उनका हालचाल जाना और उन्हें हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया।
सीएम योगी ने राहत और बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित परिवारों की सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। बाढ़ प्रभावितों के हितों और उनकी सुविधाओं के लिए यूपी सरकार प्रतिबद्ध है। पीलीभीत के बाद सीएम लखीमपुर खीरी पहुंचे। वहां उन्होंने बाढ़ राहत शिविर में प्रभावितों से बात कर उनका हाल जाना और उन्हें राहत-सामग्री वितरित की।