Home लखनऊ अवध की सीटों पर किसको मिलेगा मौका, BJP की बड़ी बैठक जारी

अवध की सीटों पर किसको मिलेगा मौका, BJP की बड़ी बैठक जारी

0
अवध की सीटों पर किसको मिलेगा मौका, BJP की बड़ी बैठक जारी

पश्चिमी यूपी में जोर लगाने के बाद भाजपा की नजरें अब अवैध की सीटों पर टिक गई हैं। पांचवे चरण होने वाली वोटिंग से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ में बड़ी बैठक करेंगे। लखनऊ के होटल में होने वाली इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह अवध की सीटों पर मंत्रणा कर सकते हैं। इस मीटिंग में शामिल होने के लिए सीएम योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम और संगठन के बड़े नेता भी मौजूद हैं। बरेली और बदायूं में जनसभा के बाद गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार की शाम लखनऊ पहुंचे हैं। गृहमंत्री यहां से सीधे लखनऊ के एक होटल के लिए रवाना जहां वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह पांचवें चरण की सीटों को लेकर लखनऊ में संगठनात्मक बैठक करेंगे। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के अलावा अवध, कानपुर और काशी क्षेत्र की लोकसभा चुनाव से जुड़ी कोर टीम मौजूद रहेगी। मीटिंग में अमित शाह पांचवे चरण में होने वाली अवध की आठ सीटों की तैयारियां की समीक्षा करेंगे। इनमें लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा शामिल है। इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशी को विजय कैसे मिलेगी इस पर भी संगठन के नेताओं के साथ चर्चा होगी।

प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने वालों को सबक सिखाने का वक्त : शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने बरेली और बदायूं की जनसभाओं में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर तीखा प्रहार किया। कहा, यह चुनाव रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने वालों को सबक सिखाने का है। कांग्रेस और सपा के नेता अपने वोट बैंक के नाराज होने के डर से अयोध्या नहीं आए। कांग्रेस ने 70 साल तक अयोध्या मंदिर के मसले को अटकाया। प्रधानमंत्री मोदी ने पांच साल में मंदिर का भूमि पूजन से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक करा दिया। अमित शाह ने गुरुवार को बरेली के प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार और बदायूं के उम्मीदवार दुर्विजय शाक्य के समर्थन में जनसभाएं कीं। इंडिया गठबंधन पर हमलावर रहे शाह ने कहा कि चुनाव की शुरुआत राहुल बाबा ने भारत जोड़ो यात्रा से की थी। चार जून को इसका समापन कांग्रेस ढूढ़ो यात्रा से होगा।

शाह के निशाने पर केंद्र की पिछली कांग्रेस सरकार रही। कहा, यूपीए सरकार में आलिया-मालिया, जमालिया घुसकर धमाके करते थे। अब ऐसा नहीं है। भारत ने उरी और पुलवामा का बदला पाकिस्तान में घुसकर लिया। 10 दिन के अंदर सेना के सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में आतंकियों को तबाह कर दिया। प्रधानमंत्री ने कश्मीर से धारा 370 को हटाकर घाटी को आतंकवाद के शिकंजे से मुक्त कराया है। शाह ने सपा को परिवारवादी पार्टी बताया। अखिलेश यादव के परिवार के पांच सदस्यों को प्रत्याशी बनाने पर तंज कसा। उन्होंने बरेली के दंगों का जिक्र करते हुए यूपी की पिछली सपा सरकार को घेरा। कहा, 2017 के बाद यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version