Home लखनऊ Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने रचा...

Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने रचा चक्रव्यूह, अवध-बुंदेलखंड के लिए बनाया मास्टर प्लान

0
Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने रचा चक्रव्यूह, अवध-बुंदेलखंड के लिए बनाया मास्टर प्लान

Lok Sabha Election 2024 : यूपी में लोकसभा चुनाव के दो चरणों के लिए मतदान संपन्‍न हो चुके हैं. तीसरे चरण की दस सीटों के लिए 7 मई को मतदान होगा. इससे पहले बीजेपी अवध की सीटों पर फोकस कर रही है. बीजेपी के चाणक्‍य कहे जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में गुरुवार को बड़ी बैठक की. इसमें अवध और बुंदेलखंड की सीटों पर जीत का प्‍लान तैयार किया गया. बैठक में अमित शाह के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे.

लखनऊ में बीजेपी की बड़ी बैठक

कानपुर रोड पर स्थित एक होटल में हुई बैठक में यूपी के दोनों डिप्‍टी सीएम, प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहे. बैठक में पांचवें चरण में होने वाले अवध और बुंदेलखंड की 14 सीटों की तैयारियों पर समीक्षा की. इनमें लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा पर जीत को लेकर रणनीति बनाई. साथ ही हर एक सीट पर वोट बढ़ाने को लेकर चुनावी मंत्र दिया.

सीतापुर में गरजे गृहमंत्री

इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी में ताबड़तोड़ कई रैलियां कीं. सीतापुर के लहरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. यहां बीजेपी प्रत्‍याशी राजेश वर्मा के समर्थन में वोट मांगते हुए अमित शाह ने कांग्रेस और सपा को झूठ बोलने वाली पार्टी करार दिया. अमित शाह ने कहा कि विपक्ष कहता है कि मोदी जी को 400 पार कराओगे तो आरक्षण समाप्त कर देंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश की कृपा से मोदी जी के पास 10 साल से पूर्ण बहुमत है आरक्षण समाप्त नहीं किया.

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version