Home बिजनेस NOC letter: लोन चुकाने के बाद एनओसी नहीं लेने पर क्या होगा...

NOC letter: लोन चुकाने के बाद एनओसी नहीं लेने पर क्या होगा ? कैसे मिलता है एनओसी?

0

No objection certificate: लोन चुकाने के बाद आप सोच रहे होंगे कि अब आपकी जिम्‍मदारी समाप्‍त हो गई. लेकिन, अभी आपका नो ड्यूज सर्टिफिकेट (NOC) लेना जरूरी है. अगर आपने ये सर्टिफिकेट नहीं लिया है तो दोबारा लोन लेते वक्त आप यह साबित नहीं कर पाएंगे कि आपने पिछला लोन चुका दिया है.

NOC नहीं लेने पर क्या होगा?

अगर आप लोन चुकाने के बाद एनओसी नहीं लेते हैं तो इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है. इससे आपको आगे दूसरा लोन लेते समय दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा एनओसी नहीं लेने पर आपको वित्तीय नुकसान भी हो सकता है. यानी एनओसी लेटर नहीं लेने पर आपको अमाउंट का पेमेंट दोबारा करने के लिए कहा जा सकता है. वहीं दोबारा पेमेंट नहीं करने पर आपके ऊपर लीगल एक्शन भी लिया जा सकता है, क्योंकि आपके पास कोई एविडेंस नहीं होता है कि आपने लोन का रिपेमेंट कर दिया है.

क्या होता है NOC?

जब आप किसी लोन के लिए अपनी सभी बकाया ईएमआई का पेमेंट कर देते हैं, तो आपको लोन एनओसी लेना होता है. एनओसी लेटर आपके लोन के क्लोजिंग पर लेंडर की ओर से यह क्लीयरेंस होता है कि आपने लोन का भुगतान कर दिया है और कोई और पेमेंट किसी स्पेसिफिक डेट पर ड्यू नहीं है. जब आपको NOC मिल जाता है तो आपके लोन रिपेमेंट साइकल की ऑफिशियली क्लोजिंग हो जाती है.
आमतौर पर जब भी कोई व्यक्ति लोन की राशि का भुगतान कर देता है तो लेंडर द्वारा उसके रजिस्टर्ड पते पर एनओसी लेटर भेज दिया जाता है. वहीं आजकल इसे ई-मेल के जरिए ऑनलाइन भी भेज दिया जाता है. हालांकि, कुछ लोग लापरवाही करते हुए इस पर इतना ध्यान नहीं देते हैं. इसलिए आपको लोन का भुगतान करने के बाद इसे जरूर ले लेना चाहिए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version