Home देश 2000 Rupee Note: इस बैंक के खाताधारकों को बड़ी खुशखबरी! 2000 रुपये...

2000 Rupee Note: इस बैंक के खाताधारकों को बड़ी खुशखबरी! 2000 रुपये के नोट इस बैंक में जमा करने पर नही लगेगा कोई चार्ज

0

2000 Rupee Note: ऐसे में कई बैंकों ने 2000 रुपये के नोट बदलने को लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं. आप किसी भी बैंक में जाकर दो हजार रुपये के नोट को बदलवा सकते हैं. RBI ने कहा है कि ये नोट अभी ​लीगल टेंडर बने रहेंगे.

बैंक की ओर से Monthly Limit और deposit amount limit तय की जाती है और इससे ज्यादा होने पर service charge वसूला जाता है. 2 हजार रुपये के नोट को जमा कराने को लेकर अभी तक ऐसा लगता है कि ये Banks पर निर्भर करता है कि वे इस तरह का चार्ज लेते हैं या नहीं.

Canara Bank

अगर आप यहां 2000 रुपये के नोट बदलने या जमा कराने जाते हैं तो आपको किसी तरह का कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा. बैंक ने 100 फीसदी तक छूट का एलान किया है.

HDFC bank

प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक ने एलान करते हुए कहा कि ग्राहक किसी भी ब्रांच में जाकर 2 हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं, जिसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं है.

SBI Bank

सबसे बड़े बैंक ने कहा कि ग्राहक आसानी से 2 हजार रुपये के नोट को बैंक में 30 सितंबर त​क बदला सकते हैं, जिसके लिए कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है.

Punjab National Bank

यह बैंक 2000 रुपये के नोट को बदलने या जमा करने के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं ले रहा है. साथ ही आधार और पैन कार्ड या फिर कोई अन्य दस्तावेज भी जमा करने के लिए नहीं कह रहा है. बैंक ने कहा कि आपको ये रकम जमा करने के लिए कोई फॉर्म भरने के लिए नहीं कहा है.

ICICI Bank

सीनियर सिटीजन डोरस्टेप सर्विस से 2000 रुपये के नोट बदल सकते हैं. इस बैंक के किसी भी ब्रांच में या फिर कैश डिपॉजिट मशीन से 2 हजार रुपये के नोट बदले जा सकते हैं. यहां आपसे किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा. बैंक ने कहा कि बिना किसी प्रतिबंध और मौजूदा केवाईसी नियमों के मुताबिक बदला जा सकता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version