RBI 500 Note: इस सप्ताह बैंकों में 2000 रुपये के नोटों को बदलने का काम शुरू हो गया है. इसके साथ ही नोटबंदी की तरह नोटबदली में भी बैंकों का काम-काज बढ़ा हुआ है.
Reserve Bank को भी ऐसे में ज्यादा काम करना पड़ रहा है. दरअसल 2000 रुपये के नोटों के बदले जाने का सीधा असर 500 रुपये के नोटों पर हो रहा है, जिनकी डिमांड अचानक बढ़ गई है. इसके चलते Reserve Bank को दिन-रात काम करना पड़ रहा है. खबरों में बताया जा रहा है कि 2000 रुपये के नोटों की जगह पर 500 रुपये के नोटों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए Reserve Bank चौबीसों घंटे और सातों दिन काम कर रहा है . रिजर्व बैंक ने नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 रुपये के नोट को पेश किया था.
नोटबंदी के दौरान तत्कालीन प्रचलन के 500 रुपये के और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया गया था. उस समय एक बार में भारी मात्रा में नकदी की आपूर्ति करने की जरूरत थी, इसी कारण सेंट्रल बैंक ने 2000 रुपये की बड़ी करेंसी बाजार में उतारने का फैसला लिया था. अब जब नोटबदली का ऐलान हुआ है, Reserve Bank के सामने बड़ी मात्रा में 500 रुपये के नोटों की छपाई करने का टास्क आ गया है.
Reserve Bank ने बताया था कि अभी बाजार में 3.62 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के बराबर 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में हैं. इन्हें रिप्लेस करने के लिए रिजर्व बैंक को इतनी वैल्यू के 500 रुपये के नोटों की छपाई करनी होगी. यही कारण है कि रिReserve Bank को दिन-रात काम करना पड़ रहा है