Home Uncategorized अखिलेश यादव की किस बात पर खुश हुईं मायावती? जानिए

अखिलेश यादव की किस बात पर खुश हुईं मायावती? जानिए

0

समाजवादी पार्टी और उनके नेताओं पर जमकर बरसने वाली बसपा प्रमुख मायावती अचानक से सपा प्रमुख को लेकर खुश नजर आईं। इतना ही नहीं मायावती ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के प्रति आभार तक जता दिया। मायावती ने सपा मुखिया का आभार जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा। दरअसल भाजपा के एक विधायक ने मायावती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। विधायक की टिप्पणी पर अखिलेश यादव भड़क गए। मायावती के अपमान पर नाराजगी जताते हुए अखिलेश यादव ने कहा, सार्वजनिक रूप से दिए गए इस वक्तव्य के लिए विधायक पर मानहानि का मुकदमा होना चाहिए। इस पर बसपा प्रमुख मायावती ने भी अखिलेश यादव के प्रति आभार जताया। मायावती ने अखिलेश यादव की सराहना करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, सपा मुखिया ने मथुरा जिले के एक भाजपा विधायक को उनके गलत आरोपों का जवाब देकर बसपा प्रमुख के ईमानदार होने के बारे में सच्चाई को माना है। उसके लिए पार्टी आभारी है।

क्या बोले थे भाजपा विधायक? अखिलेश ने शेयर किया चैनल का वीडियो

अखिलेश यादव ने शुक्रवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर एक समाचार चैनल पर ‘विमर्श’ की 30 सेकंड की एक वीडियो क्लिप साझा की और लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक द्वारा राज्य की एक पूर्व महिला मुख्यमंत्री जी (मायावती) के प्रति कहे गये अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपा नेताओं के मन में महिलाओं और खासतौर से वंचित-शोषित समाज से संबंध रखने वालों के प्रति कितनी कटुता भरी है।’ यादव ने इसी पोस्ट में लिखा, ‘राजनीतिक मतभेद अपनी जगह होते हैं, लेकिन एक महिला के रूप में उनका मान-सम्मान खंडित करने का किसी को भी अधिकार नहीं है।’ उन्होंने कहा ‘भाजपा नेता कह रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी, यह भी लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान है और बिना किसी आधार के ये आरोप लगाना भी बेहद आपत्तिजनक है कि वह सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री थीं।

सपा प्रमुख ने मांग की कि सार्वजनिक रूप से दिये गये इस वक्तव्य के लिए भाजपा के विधायक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा होना चाहिए। उन्होंने कहा, भाजपा ऐसे विधायकों को प्रश्रय देकर महिलाओं के मान-सम्मान को गहरी ठेस पहुंचा रही है। अगर ऐसे लोगों के खिलाफ भाजपा तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो मान लेना चाहिए कि ये किसी एक विधायक का व्यक्तिगत विचार नहीं है बल्कि पूरी भाजपा का विचार है। घोर निंदनीय!” यादव ने समाचार चैनल का जो वीडियो साझा किया गया है उसमें मथुरा जिला स्थित मांट क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी को यह कहते सुना जा सकता है, ”मायावती जी चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है और पहली बार हमने (भाजपा) ही (उन्हें मुख्यमंत्री) बनाया था।” संवाद के दौरान बीच में कुछ बातें स्पष्ट नहीं हैं और इसके बाद चौधरी कह रहे हैं, ”उत्तर प्रदेश में यदि कोई भ्रष्ट मुख्यमंत्री हुआ है तो उनका नाम है मायावती।’

मायावती ने भी भाजपा विधायक पर बोला हमला

भाजपा विधायक की आपत्तिजनक टिप्पणी पर मायावती ने भी उन पर हमला बोला। मायावती ने पोस्ट में कहा, ‘पार्टी को भाजपा के इस विधायक के बारे में ऐसा लगता है कि उनकी अब भाजपा में कोई पूछ नहीं रही है।

इसलिए वह बसपा प्रमुख के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी करके सुर्खियों में आना चाहते हैं, जो अति-दुर्भाग्यपूर्ण है।” उन्होंने कहा, ”जबकि भाजपा को चाहिए कि वह उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे और यदि वह दिमागी तौर पर बीमार हैं तो उनका इलाज भी जरूर कराए, वरना इसके पीछे भाजपा का कोई षड्यंत्र ही नजर आता है, यह कहना भी गलत नहीं होगा।’

मायावती ने कहा, ”यदि भाजपा अपने विधायक के विरुद्ध कोई भी सख़्त कार्रवाई नहीं करती है तो फिर इसका जवाब पार्टी के लोग अगले विधानसभा चुनाव में उनकी ज़मानत जब्त करा कर तथा वर्तमान में होने वाले 10 उपचुनावों में भी इस पार्टी को जरूर देंगे।

Read Also: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version