Vande Bharat train: पूर्वाेत्तर रेलवे की ओर से पहले भेजे गए प्रस्ताव में गोरखपुर से लखनऊ होते हुए प्रयागराज तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है। इसी क्रम में इस एक्सप्रेस के लिए रेक आवंटित होने के बाद बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे चेन्नई से गोरखपुर के लिए रवाना की गई थी।
वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए पूर्वोत्तर रेलवे को आवंटित रेक शनिवार की दोपहर एक बजे तक गोरखपुर पहुंच गई। गोरखपुर पहुंचने के बाद इसका ट्रायल किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। ट्रेन के संचालन के लिए अभी तक रूट और समय का निर्धारण नहीं हुआ है, लेकिन इसका पहला रूट गोरखपुर-लखनऊ (वाया अयोध्या)-प्रयागराज हो सकता है।
इसे भी पढ़ें – Varanasi: “सर्व सेवा संघ भवन को गिराने का आदेश”, प्रियंका गांधी का खून खौला बोलीं- हमारे पूर्वजों की विरासत पर हमला है
सात जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुर आ सकते हैं। इसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन तैयारी में जुटा है। इस दौरान इस बात की भी संभावना है कि पीएम गोरखपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएं। इसको देखते हुए रेलवे के अधिकारी भी तैयारी में जुटे हैं, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे।
हालांकि, पूर्वाेत्तर रेलवे की ओर से पहले भेजे गए प्रस्ताव में गोरखपुर से लखनऊ होते हुए प्रयागराज तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है।
इसी क्रम में इस एक्सप्रेस के लिए रेक आवंटित होने के बाद बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे चेन्नई से गोरखपुर के लिए रवाना की गई थी। शनिवार दोपहर एक बजे तक गोरखपुर पहुंच गई। अब उसका ट्रायल किया जाएगा, इसके लिए रूट अभी निर्धारित नहीं है।
इसे भी पढ़ें – Google Pixel Fold Smartphone बना यूजर के लिए परेशानी, ग्राहक सीधा लेने से कर रहे इंकार