गोरखपुर में प्राइमरी स्कूली बच्चों ने की शिकायत, एमडीएम में मिलता है सिर्फ काबली चने की सब्जी बता दें, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर एमडीएम के मंडलीय समन्वयक नितिन त्रिपाठी ने भटहट क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों का मंगलवार को निरीक्षण किया। मध्यान भोजन में मेन्यू के विपरीत खाना बनता मिला। कई प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या भी काफी कम थी। सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक ने गैर हाजिर शिक्षकों का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया है।
भटहट के सोनराईच प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। रसोईया ने बताया कि शिक्षक नहीं आए है। ब्लाक के हाफिजनगर स्थित कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका अनुपम सिंह एवं प्रियंका अनुपस्थित मिलीं। वहीं 157 छात्रों के नामांकन के सापेक्ष 95 बच्चों की उपस्थिति मिली। इसके साथ ही विद्यालय में हैंडवाश के लिए लगी टोटी टूटी हुई है।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय बरौली, बेलवारायपुर, सराय गुलरिहा में बच्चों ने बताया कि भोजन में हमेशा काबली चना की सब्जी दी जा रही है। दूध कभी नहीं दिया जाता है। निरीक्षण में बताया कि बीते 15 जुलाई को सराय गुलरिहा के प्राथमिक विद्यालय में अक्षयपात्रा संस्था द्वारा उपलब्ध कराये गये मध्यान्ह भोजन खाने से विद्यालय के बच्चे बीमार हो गए थे।
सहायक शिक्षा निदेशक विनोद कुमार मिश्रा ने निरीक्षण आख्या को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में मेन्यू के मुताबिक ही भोजन बनाया जाए। निरीक्षण में गैर हाजिर मिले शिक्षकों का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
Read Also: