Home लखनऊ UP, Electricity bill price: चार साल से इस राज्य ने नहीं बढ़ाये...

UP, Electricity bill price: चार साल से इस राज्य ने नहीं बढ़ाये बिजली बिल के दाम, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना UP

0
UP Latest News: चार साल से इस राज्य ने नहीं बढ़ाये बिजली बिल के दाम, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना UP

Electricity Bill Price : उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त हो गए हैं। इसके बाद से अध्यक्ष के चुनाव की कवायद भी शुरू हो गई है।

उत्तर प्रदेश लगातार चार साल तक बिजली बिल न बढ़ाने वाला पहला राज्य बन गया है। यह संभव हुआ सभी के संयुक्त प्रयास से। यह कहना है विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष आरपी सिंह का। वह को नियामक आयोग में आयोजित अपने विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें – UP News : ताजमहल के साथ गोवर्धन पर्वत भी देखना हुआ आसान वो भी आसमान से, जानिए कैसे पूरी डिटेल्स?

पांच साल का कार्यकाल पूरा कर विदा ले रहे नियामक आयोग के अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए कदम बढ़ाया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता परिषद ने उपभोक्ताओं के हितों के लिए समय-समय पर सुझाव दिया जिसका नतीजा रहा कि उपभोक्ताओं को निरंतर लाभ मिलता रहा। उन्होंने अपने कई फैसलों को याद करते हुए कहा कि आयोग ने रेग्यूलेटरी फ्रेमवर्क में हमेशा से अपनी जिम्मेदारी निभाई।

उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने आरपी सिंह के कार्यकाल को प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं का स्वर्णिम कार्यकाल बताया।

नियामक आयोग चेयरमैन के लिए जोर आजमाइश तेज

विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष आरपी सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद आयोग में नए अध्यक्ष की तलाश तेज हो गई हैं। इस पद के लिए ऊर्जा विभाग में रह चुके कई सेवानिवृत्त और सेवानिवृत्त होने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच जोर आजमाइश चल रही है। नियामक आयोग अध्यक्ष पद के लिए दर्जन भर से ज्यादा आईएएस अफसरों ने आवेदन किया है। कुछ सेवानिवृत्त होने वाले अफसर भी शामिल हैं।

खास बात यह है कि ऊर्जा विभाग में जिन लोगों ने सेवाएं दी हैं वह इसे अपनी प्राथमिकता बताते हुए नियामक आयोग अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर ऊर्जा मंत्रालय तक सेवा देने वाले अधिकारी भी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। फिलहाल आयोग को अगले सप्ताह तक नया अध्यक्ष मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें – Rained heavily in varanasi : वाराणसी में बारिश के बीच अर्चकों ने उतारी मां गंगा की आरती, नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ाव जारी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version