Home लखनऊ UP Weather Update News: जानिए यूपी में अब कब होगी बारिश? यहाँ...

UP Weather Update News: जानिए यूपी में अब कब होगी बारिश? यहाँ जाने तारिख

0
UP Weather Update News

लखनऊः उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती धूप और लू के चलते लोगों का हाल-बेहाल हो गया है. आलम यह है कि रात के वक्त भी कई जिलों में लू चल रही है. ऐसे में हर किसी को बारिश का इंतजार है. इस बीच मौसम विभाग ने मानसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. बंगाल की खाड़ी से आने वाला मानसून फिलहाल पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर के आसपास मौजूद है. 

अरब सागर की तरफ से आने वाला मानसून का असर दक्षिण भारत में दिख रहा है और महाराष्ट्र के रास्ते होते हुए मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच गया है. इसके चलते यूपी में 20 से 25 जून के बीच मानसून के आने की संभावना जताई जा रही है.

आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना

वहीं 13 जून के मौसम की बात करें तो आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. राज्य में तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

बता दें कि मौसम विभाग ने 16 जून तक लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 16 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही बिजली चमकने और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है.

उत्तर प्रदेश में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जिलों में गर्मी और लू की डबल मार पड़ने वाली है. साथ ही दिन में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी की भी संभावना है. फिलहाल मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

भीषण गर्मी का सबसे मुख्य कारण आसमान साफ

मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी में पड़ रही भीषण गर्मी का सबसे मुख्य कारण आसमान साफ है और गर्म इलाकों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है, जो सतह को गर्म कर रही है. वहीं तीसरा कारण यह है कि इस साल पश्चिमी विक्षोभ का असर लखनऊ में बहुत कम रहा.

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version