वाराणसी के मिर्जामुराद और बड़ागांव क्षेत्र में ट्रक के केबिन में तीन चालक मृत मिले। आशंका है कि लू लगने से सभी की मौत हुई है। बड़ागांव प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के सिसवा के पास रविवार रात सोमभद्र से गिट्टी लादकर जौनपुर जा रहे ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस को ग्रामीणों की सूचना मिली कि एक ट्रक के केबिन में व्यक्ति अचेत पड़ा हुआ है। मुह से खून निकल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक को लेकर पास के ही निजी हॉस्पिटल में गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चालक की पहचान 48 वर्षीय वीरेंद्र यादव निवासी जौनपुर
चालक की पहचान 48 वर्षीय वीरेंद्र यादव निवासी जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के सेहमलपुर के रूप में हुई। कछवांरोड प्रतिनिधि के अनुसार रविवार की देर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के शिवरामपुर चट्टी व खजुरी में भीषण गर्मी के चलते ट्रक के केबिन में सोए फिरोजाबाद के कोटवा रोड निवासी 40 वर्षीय शंकर लाल की मौत हो गई।
वाराणसी से सरिया लादकर मामा प्रयागराज…..
शंकर लाल का भांजे ने पुलिस को बताया कि वाराणसी से सरिया लादकर मामा प्रयागराज जा रहे थे, अचानक उनको तबियत खराब होने लगी तो मामा शिवरामपुर चट्टी के पास ट्रक हाईवे के किनारे खड़ी कर आराम करने लगे। जब थोड़ी देर बाद जगाने लगा तो उठे नही उनकी मौत हो गई थी।
दूसरी घटना खजुरी गांव के पास की है,
दूसरी घटना खजुरी गांव के पास की है, जहां ट्रक चालक जयपुर के टोडी गांव निवासी 48 वर्षीय छित्तरमल जाट बिहार से लोहे का चादर लादकर जयपुर जा रहा था। ट्रक चालक की अचानक तबियत खराब होने पर खजुरी गांव के सामने हाईवे पर ट्रक में आराम करने लगा। गर्मी के कारण उसकी मौत हो चुकी थी।
गश्त पर निकली पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हाल ही में यूपी में बढ़ रही गर्मी के कारण मौत की संख्या भी बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ें –