Home लखनऊ UP Weather news : यूपी में फिर बारिश के आसार, जानिए मौसम...

UP Weather news : यूपी में फिर बारिश के आसार, जानिए मौसम की ताजा अपडेट

0
UP Weather news

UP Weather news :  यूपी में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला थमा हुआ है। रविवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। इसके बाद सोमवार को मध्यप्रदेश से सटे हुए जिलों समेत बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी आदि इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं।

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मंगलवार से अगले तीन-चार दिन प्रदेश में दोबारा मौसम सुहाना रहने वाला है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश की कमी, धूप और बढ़ते तापमान से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की विदाई से पहले यूपी में एक बार फिर झमाझम बारिश के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में नए बन रहे कम दबाव क्षेत्र और विकसित हो रहे नए वेदर सिस्टम के असर से मंगलवार से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है। इस बीच प्रदेश भर में पूर्वा हवाएं भी चलेगी।

Read Also: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version