Home कानपुर UP latest news Today: कानपुर फ़ैक्टरी में लगी भीषण आग; हाईकोर्ट ने...

UP latest news Today: कानपुर फ़ैक्टरी में लगी भीषण आग; हाईकोर्ट ने आजम और बेटे अब्दुल्ला को झटका

0

UP latest news Today : कानपुर देहात के औद्योगिक क्षेत्र रनियां में खानपुर खड़ंजा के पास स्थित फोम के गद्दे बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इसकी चपेट में आकर सात मजदूर बुरी तरह झुलस गए औऱ दो की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। आग के दौरान गैस सिलेंडरों में धमाके से आसपास के इलाकों में लोग सहम गए।

वहीं दूसरी ओर प्रयागराज में मशीन रामपुर नगर पालिका में सफाई के लिए खरीदी की मशीन चोरी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से आजम और बेटे अब्दुल्ला को झटका लगा है। हाईकोर्ट ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

हाईकोर्ट ने आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला की जमानत याचिका की खारिज

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मशीन चोरी के एक मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान तथा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान की जमानत याचिका शनिवार को खारिज कर दी। न्यायमूर्ति समित गोपाल ने आजम खान और उनके बेटे की जमानत याचिका खारिज करते हुए यह आदेश पारित किया।

सुलतानपुर में हादसा: सड़क निर्माण के दौरान मंदिर की दीवार ढही,एक मजदूर की मौत

सुलतानपुर में सड़क निर्माण के दौरान हादसा हो गया। शनिवार को ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही से सड़क से सटी चित्रगुप्त मंदिर की दीवार भरभरा कर गिर गई। इसके नीचे सड़क निर्माण में लगे चार मजदूर‌ दब गए। शोर होने पर मोहल्लेवासियों ने मजदूरों को मलबे से निकालकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया। तीन मजदूरों का इलाज जारी है।

यूपी: गद्दा फैक्ट्री में लगी आग, सिलेंडर धमाकों से सहमे लोग, दो मजदूर जिंदा जले

कानपुर देहात में फोम के गद्दे तैयार करने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इससे वहां काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना तत्काल दमकल और पुलिस को देकर मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश की। इस बीच गैस सिलेंडरों के फटने से हुए धमाके से लोग सहम गए। जलता हुआ मलबा गिरने से वहां काम कर रहे जरिहा गजनेर के रहने वाले मजदूर विशाल, अजीत, सुमित, सुरेंद्र, रोहित, शिवम और रवि गंभीर रूप से झुलस गए। दो मजदूरों की मौत हो गई।

Read Also: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version