Home इलाहाबाद UP Vande Bharat Express: यूपी में गोरखपुर-कानपुर समेत पांच रूटों पर वंदे...

UP Vande Bharat Express: यूपी में गोरखपुर-कानपुर समेत पांच रूटों पर वंदे भारत ट्रेन को चलाने प्लानिंग, देखें रूट लिस्ट

0

Vande Bharat Express: यूपी के लोगों के लिए वंदे भारत से जुड़ी बड़ी खुशखबरी सामने आई है। गोरखपुर-कानपुर समेत पांच रूटों पर वंदे भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पूर्वोत्तर रेलवे के पांच रूटों पर Vande Bharat ट्रेनें चलने वाली हैं। पिछले दिनों IRCTC की अहम बैठक के बाद रेलवे बोर्ड ने प्रस्ताव भी मांगा था। पांच रूटों को तय करके यह प्रस्ताव भेज दिया गया है। कहा जा रहा है कि बड़े रूटों पर Vande Bharat Express ट्रेनों को चलाया जाएगा, जबकि कई ऐसे छोटे दूरी वाले रूट हैं, जहां पर वंदे मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हो सकती है।

इसके लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है। जिन पांच रूटों पर वंदे भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी की जा रही है, उसमें गोरखपुर-प्रयागराज, गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर, काठगोदाम-आनंद विहार, लखनऊ-पटना, टनकपुर, देहरादून शामिल हैं। इस तरह न सिर्फ यूपी, बल्कि उत्तराखंड के लोगों को भी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पिछले दिनों ही पीएम मोदी ने दिल्ली से देहरादून चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है।

यह ट्रेन उत्तराखंड के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन है।  अभी यूपी में नई दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेन चलती है। वहीं, आने वाले दिनों में भी  देश को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। नॉर्थईस्ट की पहली वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी 29 मई को हरी झंडी दिखा सकते हैं। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच चलेगी। नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे इस ग्रैंड लॉन्चिंग के लिए तैयार है।

यह नॉर्थईस्ट की पहली तो देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच यह वंदे भारत ट्रेन 410 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान यह छह घंटे का समय लेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version