Home लखनऊ UP School Closed Today: यूपी में ठंड और कोहरे का सितम, 22...

UP School Closed Today: यूपी में ठंड और कोहरे का सितम, 22 जनवरी तक इस जिले में स्कूलों की हुई छुट्टी

0

यूपी में भीषण ठंड का कहर जारी है। गलन और शीतलहरी ने लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। ऐसे में स्कूलों की छुट्टी लगातार बढ़ाई जा रही है। बुधवार को कानपुर में भी स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश डीएम ने जारी कर दिया। 21 को रविवार और 22 को राममंदिर उद्घाटन के अवसर पर पहले से स्कूलों में छुट्टी है। ऐसे में अगर मौसम ठीक रहा तो स्कूल अब 23 जनवरी से ही खुल सकेंगे। वहीं वाराणसी में 19 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। पहले 17 तक स्कूल बंद करने की घोषणा की गई थी।

बुधवार को कानपुर के बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने इस बारे में आदेश जारी करते हुए कहा कि कानपुर नगर के जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा आठ तक के स्कूलों में 20 जनवरी तक शीतावकाश घोषित कर दिया गया है। यह भी कहा कि यह आदेश सभी सरकारी के साथ ही निजी विद्यालयों पर भी लागू होगा। मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता  प्राप्त स्कूल भी इस आदेश का कड़ाई से पालन करेंगे। आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि कानपुर में जेट स्ट्रीम के नीचे आने से ठंड बढ़ी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 14.4 और न्यूनतम पारा 6.0 डिग्री रहा लेकिन सर्दी में कोई कमी नहीं रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे राहत के आसार नहीं हैं।  11 जनवरी को शीतलहर की शुरुआत हुई और यह अब तक लगातार रफ्तार पकड़े हुए है। इससे वातावरण में अधिक नमी हो गई।

तेज बर्फीली हवाओं के तेवर बेहद तल्ख रहे। लगातार कम तापमान, अधिक नमी और तेज बर्फीली हवाओं ने शरीर को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार ऐसी सर्दी सभी को प्रभावित करती है। इससे जीव जन्तुओं के लिए लगातार सतर्कता की जरूरत है। जब तक तापमान सामान्य नहीं हो जाता तब तक इस सर्दी का प्रभाव शरीर पर बना रहेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version