Home देश TTE Viral Video: चलती ट्रेन में टिकट चेकर ने यात्री को जमकर...

TTE Viral Video: चलती ट्रेन में टिकट चेकर ने यात्री को जमकर पीटा , रेलवे ने सिखाया ‘सबक’

0

एक चौंकाने वाली घटना में, एक यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) ने आज अप ट्रेन में एक यात्री की पिटाई कर दी। बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस पर हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब रेलवे ने टीटीई को सस्पेंड कर दिया है.

वीडियो में टीटीई को यात्री को खड़े होने के लिए कहते हुए बार-बार थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। एक जगह पर वह यात्री को खड़ा करने के लिए उसका मफलर जबरदस्ती खींच लेता है। अपनी पूरी परेशानी के दौरान, यात्री को यह पूछते हुए सुना जा सकता है, ” मेरा कोई गलती है , सर।”

टीटीई की कठोर कार्रवाई का कारण स्पष्ट नहीं है, हालांकि, ऐसा लगता है कि इसके मूल में टिकट को लेकर बहस थी। वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति को टीटीई से पूछते हुए सुना जा सकता है, ” मार क्यों रहे हो (तुम उसे क्यों पीट रहे हो)” और फिर ” टिकट दोगे तुम (क्या तुम टिकट दोगे)।”

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने पुष्टि की कि टीटीई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version