Home गैजेट्स Huge Discount! iPhone 14 खरीदें सिर्फ ₹36,000 से कम कीमत में यही...

Huge Discount! iPhone 14 खरीदें सिर्फ ₹36,000 से कम कीमत में यही है खरीदने का सही मौका

0
Huge Discount! iPhone 14 खरीदें सिर्फ ₹36,000 से कम कीमत में यही है खरीदने का सही मौका

iPhone के लेटेस्ट मॉडल इस समय सस्ते दाम में मिल रहे हैं। अगर आप भी आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Amazon इस समय iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर भारी छूट दे रहा है।

iPhone के लेटेस्ट मॉडल इस समय सस्ते दाम में मिल रहे हैं। अगर आप भी आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Amazon इस समय iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर भारी छूट दे रहा है। ऑफर्स का लाभ लेकर आप इन दोनों मॉडल को 36 हजार रुपये तक कम में खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Big News for Rail passengers : लखनऊ से आगरा, मेरठ और झांसी की ओर जाने वाली 11 ट्रेनें पांच जुलाई तक हुई रद्द

हालांकि, अमेजन का कहना है कि अपकमिंग Amazon Prime Day Sale में आईफोन 14 सीरीज के रेगुलर वर्जन को और भी कम कीमतों पर बेचा जाएगा। यह सेल 15 जुलाई को शुरू होगी। लेकिन अगर आप इतने दिन इंतजार नहीं करना चाहते, तो अभी भी आईफोन को कम दाम में खरीदा जा सकता है। चलिए बताते हैं क्या है डील.

अमेजन पर सस्ते मिल रहे iPhone 14 और iPhone 14 Plus

इस समय अमेजन पर, 79,900 रुपए एमआरपी वाला iPhone 14 केवल 66,999 रुपये में लिस्टेड है, यानी इसे एमआरपी से 12,901 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, 89,900 रुपये एमआरपी वाला बड़ा वेरिएंट iPhone 14 Plus अमेजन पर 75,999 रुपये में लिस्टेड है यानी इसे एमआरपी से 13,901 रुपये कम में खरीदा जा सकता है।

लेकिन ऑफर यही खत्म नहीं होता है, क्योंकि एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर आप इसे और कम कीमत में खरीद सकते हैं। अमेजन दोनों ही मॉडल पर 22,950 रुपये तक का एक्सचेंज बोन दे रहा है। यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप आईफोन की कीमत 22,950 रुपये तक काम कर सकते हैं। है ना कमाल की डील! (नोट- लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी।)

मान लीजिए, अगर आप एक्सचेंज बोनस का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो अमेजन से iPhone 14 को मात्र 44,049 रुपये (एमआरपी से पूरे 35,851 रुपये कम में ) और iPhone 14 Plus को मात्र 53,049 रुपये (एमआरपी से पूरे 36,851 रुपये कम में) में खरीदा जा सकता है।

iPhone 14 और iPhone 14 Plus की खासियत

बता दें कि दोनों फोन में एक जैसे फीचर्स हैं और बड़ा अंतर केवल डिस्प्ले का है। प्लस मॉडल में 6.7-इंच OLED डिस्प्ले है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में 6.1-इंच OLED डिस्प्ले है। इसके अलावा, बैटरी को छोड़कर बाकी फीचर्स एक समान हैं। ऐप्पल का दावा है कि प्लस वेरिएंट में बड़ी बैटरी है। कंपनी का कहना है कि प्लस वेरिएंट में 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है, जबकि iPhone 14 में 16 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।

ऐप्पल आईफोन 14 को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। यह 14 सीरीज का सबसे किफायती है। फोन कंपनी के ही ऐप्पल A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है, जिसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। खरीदार iPhone 14 को मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट, प्रोडक्ट रेड, ब्लू और येलो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। बता दें कि कलर वेरिएंट के हिसाब से ऑफर अलग हो सकता है।

फोन में पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सेल के प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। फोन की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2532×1170 पिक्सेल है। डिस्प्ले सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में 5G का सपोर्ट भी मिलता है।

इसे भी पढ़ें – Ashes series 2023 : विराट के सबसे बड़े दुश्मन ने बना डाला महारिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में मचा कोहराम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version