Home देश UP news : यूट्यूबर ध्रुव राठी का 4 साल पुराना वीडियो वायरल,...

UP news : यूट्यूबर ध्रुव राठी का 4 साल पुराना वीडियो वायरल, वीडियो में , “भारत से बेहतर है बांग्लादेश?”

0
UP news: YouTuber Dhruv Rathee's 4-year-old video goes viral, in the video, "Is Bangladesh better than India?"

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में मची उथल-पुथल के बीच लोकप्रिय भारतीय यूट्यूबर ध्रुव राठी का चार साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बांग्लादेश के शांतिपूर्ण और प्रगतिशील पहलुओं को लेकर विस्तार से बताया गया है। हालांकि आज वहां के हालात कुछ और हैं। सोमवार को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश में अराजकता चरम पर है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने या यातायात का प्रबंधन करने के लिए पुलिसकर्मी उपलब्ध नहीं हैं।

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को संसद भंग

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को संसद भंग कर दी और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुखिया नियुक्त किया। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख नियुक्त किए गए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने बुधवार को सभी से “शांति कायम करने” और “हर प्रकार की हिंसा से बचने” की अपील की। पेशे से अर्थशास्त्री यूनुस के प्रभार संभालने के लिए पेरिस से स्वदेश लौटने की संभावना है। उन्होंने कहा, “मैं वर्तमान परिस्थिति में सभी से शांति बरतने और सभी तरह की हिंसा और नुकसान से बचने की अपील करता हूं।”

बांग्लादेश को लेकर वायरल हो रहे वीडियो में ध्रुव राठी वहां की विकास में प्रगति और हैप्पीनेस इंडेक्स पर उसके स्कोर की सराहना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ध्रुव राठी कई पैरामीटर्स पर बांग्लादेश की तुलना भारत से करते हैं। यहां तक की कई मामलों में वह बांग्लादेश को भारत से बेहतर भी बताते हैं।

आखिर क्या था ध्रुव राठी के वीडियो में

ध्रुव राठी ने 2020 में बांग्लादेश की आर्थिक और सामाजिक उन्नति पर ध्यान केंद्रित करते हुए यह वीडियो बनाया था। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और महिला सशक्तिकरण में सुधार के लिए देश की प्रगति की प्रशंसा की, और इसे आम नकारात्मक रूढ़ियों से अलग बताया।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी एक्स पर यह वीडियो शेयर किया है। पूनावाला ने लिखा, “तो आपने बांग्लादेश के उस मॉडल की तारीफ की जो सिर्फ 4 साल में फेल हो गया। इसके चलते आपने एक ज्यादा टिकाऊ भारतीय मॉडल को खराब दिखा दिया। या तो आप मूर्ख हैं या आपने ऐसा इसलिए किया क्योंकि आपको मोदी से कोई दुश्मनी है या फिर दोनों दिक्कते हैं? एक यूट्यूब वीडियो बनाकर अपने मूर्ख फॉलोअर्स को यह समझाओ।”

“द रियल बांग्लादेश: ए पीसफुल एंड प्रोग्रेसिव नेशन”

टाइटल वाले इस वीडियो ने पोस्ट किए जाने के समय उतना ध्यान आकर्षित नहीं किया था, जितना अब कर रहा है। हालांकि राठी ने पूनावाला के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह वीडियो चार साल पहले बनाया गया था और यह वीडियो उस समय के बांग्लादेश की स्थिति का सटीक चित्रण करता है।

राठी ने लिखा, “यह 4 साल पुराना वीडियो है। इस वीडियो में कही गई हर बात उस समय के लेटेस्ट आंकड़ों के आधार पर सटीक थी। आप इसे संदर्भ से बाहर शेयर करके और अपने फॉलोअर्स को गुमराह करने की कोशिश करके केवल अपनी मूर्खता साबित कर रहे हैं।” बांग्लादेश में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, दंगों में 300 से अधिक लोगों की जान चली गई है।

Read Also: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version